राज ठाकरे से सुलह के लिए शिवसेना-UBT तैयार, संजय राउत ने किया खुलेआम एलान
शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी राज ठाकरे के साथ सुलह के लिए तैयार है और इसके लिए कोई भी कदम उठाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक अहंकार नहीं पालेंगे। राज ठाकरे ने भी मराठी भाषी लोगों के हित में एकजुट होने की बात कही थी जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी।

राज्य ब्यूरो, मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी राज ठाकरे से सुलह के लिए कोई अहंकार नहीं पालेगी। वह आगे या पीछे कोई भी कदम उठाने को तैयार है।
पिछले कुछ दिनों से राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) एवं उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के बीच सुलह की चर्चा चल रही है। इसकी शुरुआत कुछ समय पहले राज ठाकरे द्वारा सिने निर्देशक महेश मांजरेकर को दिए एक साक्षात्कार से हुई थी, जिसमें राज ने कहा था कि मराठी मानुष (मराठी भाषी लोगों) के हित में एकजुट होना कठिन नहीं है।
राज की इस बात का उद्धव ने भी एक कार्यक्रम में यह कहकर सकारात्मक जवाब दिया था कि वह छोटे-मोटे मुद्दों को नजरंदाज कर साथ आने को तैयार हैं। बशर्ते महाराष्ट्र के खिलाफ काम करनेवालों के साथ उठना-बैठना बंद किया जाए। दोनों चचेरे भाइयों के बीच इस प्रकार के परोक्ष संवाद के बाद इन दोनों के पुत्रों आदित्य और अमित ठाकरे द्वारा भी परोक्ष रूप से ही, लेकिन सकारात्मक बयान दिए गए हैं। लेकिन अब तक कोई सीधी पहल किसी की तरफ से नहीं हुई है।
आज संजय राउत ने बयान दिया है कि उनकी पार्टी आगे या पीछे कदम बढ़ाने को तैयार है। इसमें कोई राजनीतिक अहंकार नहीं है। राउत का यह बयान आने के बाद माना जा रहा है कि दोनों दलों के नेता जल्द ही सीधी बातचीत करके निकट भविष्य में होनेवाले स्थानीय निकाय चुनावों से पहले दोनों दलों के बीच गठबंधन का कोई रास्त निकाल सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।