राहुल गांधी पर गलत टिप्पणी, वोटर्स को कहा प्रॉस्टिट्यूट... विधायक संजय गायकवाड़ का विवादों से रहा पुराना नाता
महाराष्ट्र के बुलढाना से शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ फिर विवादों में हैं। मुंबई के एक कैंटीन में खराब खाने पर उन्होंने एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया जिससे वह जमीन पर गिर गया। पहले भी गायकवाड़ राहुल गांधी की जीभ काटने की धमकी और वोटरों को प्रॉस्टिट्यूट से तुलना करने जैसे विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने बाघ का शिकार करने और उसका दांत पहनने का भी दावा किया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बुलढाना से शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार भी इसकी वजह उनका गुस्सा और विवादित बयानबाजी है। मुंबई के चर्चगेट की एक कैंटीन में बासी और खराब खाने पर गायकवाड़ का गुस्सा फूट पड़ा।
उन्होंने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया और उसे इतना मारा कि वह जमीन पर गिर पड़ा। यह वीडियो वायरल हो गया और गायकवाड़ की किरकिरी शुरू हो गई। इससे पहले भी वह राहुल गांधी की जीभ काटने की धमकी और वोटरों को प्रॉस्टिट्यूट से तुलना कर चुके हैं।
इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने एक बाघ को मारकर उसका दांत गले में पहना है गायकवाड़ का यह ताजा विवाद कोई नया नहीं है। वह हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं। बता दें उनके पुराने कारनामे भी कम विवादित नहीं हैं।
प्रॉस्टिट्यूट से की थी वोटरों की तुलना
इस साल विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद गायकवाड़ ने वोटरों पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोग शराब, मटन और दो हजार रुपये के लिए अपने वोट बेचते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने वोटरों की तुलना प्रॉस्टिट्यूट से करते हुए कहा, "जो वोटर दारू, मटन और पैसे के लिए वोट बेचते हैं, वे प्रॉस्टिट्यूट से भी बदतर हैं।"
यह वीडियो भी वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई। इसके अलावा, गायकवाड़ ने पिछले साल सितंबर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया। राहुल गांधी ने अमेरिका में एक यूनिवर्सिटी में आरक्षण व्यवस्था पर कहा था कि जब भारत में समानता आएगी, तब आरक्षण खत्म करने पर विचार होगा।
इस पर गायकवाड़ ने कहा, "राहुल गांधी ने विदेश में आरक्षण खत्म करने की बात कही, जो कांग्रेस का असली चेहरा दिखाता है। जो कोई उनकी जीभ काटेगा, उसे मैं 11 लाख रुपये का इनाम दूंगा।"
पुलिसवाले से गाड़ी धुलवाने से लेकर बाघ का शिकार
गायकवाड़ के विवाद यहीं खत्म नहीं होते। एक बार उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक पुलिसवाला उनकी गाड़ी धो रहा था। बाद में गायकवाड़ ने सफाई दी कि पुलिसवाले ने अपनी मर्जी से गाड़ी साफ की, क्योंकि उन्होंने गाड़ी में उल्टी कर दी थी।
इसके अलावा, फरवरी 2024 में उन्होंने दावा किया कि उन्होंने 1987 में एक बाघ का शिकार किया और उसका दांत गले में पहनते हैं। इस बयान के बाद उन पर वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ें: Maharashtra: पहले विधायक ने स्टाफ को पीटा अब कैंटीन का लाइलेंस किया रद, सीएम फडणवीस ने जताई नाराजगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।