Maharashtra: पहले विधायक ने स्टाफ को पीटा अब कैंटीन का लाइलेंस किया रद, सीएम फडणवीस ने जताई नाराजगी
महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने मुंबई में विधायक निवास की कैंटीन में बासी भोजन दिए जाने पर एक कर्मचारी को कई थप्पड़ जड़ दिए थे। वहीं अब इस मामले में एक बड़ी सूचना सामने आई है। महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने बुधवार शाम को कैंटीन चलाने वाले कैटरर का लाइसेंस निलंबित कर दिया।

राज्य ब्यूरो, मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने मुंबई में विधायक निवास की कैंटीन में बासी भोजन दिए जाने पर एक कर्मचारी को कई थप्पड़ जड़ दिए थे। वहीं, अब इस मामले में एक बड़ी सूचना सामने आई है। महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने बुधवार शाम को कैंटीन चलाने वाले कैटरर का लाइसेंस निलंबित कर दिया।
फडणवीस ने भी घटना की निंदा की थी
इस घटना की विपक्षी दलों के साथ-साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी निंदा की थी। हमले का वीडियो प्रसारित होने और आक्रोश फैलने पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि इस तरह का आचरण किसी को भी शोभा नहीं देता। इससे सभी विधायकों के बारे में गलत संदेश जाता है कि वे सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं।
एकनाथ शिंदे ने अपने नेता के कृत्य को अनुचित बताया
उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने भी अपनी पार्टी के नेता के कृत्य को अनुचित बताया। कहा कि अगर कुछ गलत हो रहा है तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है। लेकिन लोगों की पिटाई करना अनुचित है।
हालांकि, बुलढाणा से विधायक संजय गायकवाड़ ने अपने आचरण का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें शिवसेना शैली की प्रतिक्रिया के लिए बाध्य होना पड़ा, क्योंकि भोजन की गुणवत्ता के बारे में उनके द्वारा पहले की गई शिकायतों का समाधान नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने कृत्य पर कोई पछतावा नहीं है।
आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल में मंगलवार रात हुई इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में गायकवाड़ कैंटीन संचालक को डांटते, बिल का भुगतान करने से इनकार करते और बिलिंग काउंटर पर बैठे कर्मचारी को बार-बार थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं, जिससे वह नीचे गिर जाता है।
एमएलए हॉस्टल की कैंटीन से खाना ऑर्डर किया था
गायकवाड़ ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि मैंने पहले भी दो-तीन बार खाने की खराब गुणवत्ता की शिकायत की थी। इस बार खाना बिल्कुल अस्वीकार्य था। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार रात गायकवाड़ ने एमएलए हॉस्टल की कैंटीन से खाना ऑर्डर किया था। उनके कमरे में जो दाल और चावल भेजे गए, वे बासी और बदबूदार थे। इससे नाराज होकर वह कैंटीन में घुस गए और मैनेजर से झगड़ा किया एवं एक कर्मचारी को कई थप्पड़ मारे।
विधान परिषद में विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) विधायक अनिल परब ने यह मुद्दा उठाया और गायकवाड़ पर सत्ता के नशे में चूर होने का आरोप लगाया। कहा कि ऐसी घटनाओं से मुख्यमंत्री फडणवीस की छवि को भी नुकसान पहुंचता है।
शिवसेना (यूबीटी) विधायक पहले भी आ चुके हैं विवादों में
शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पर पोस्ट किया-शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ से मिलिए। पिछले साल उन्होंने राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। अब यह व्यक्ति एक गरीब असहाय कैंटीन कर्मचारी की पिटाई करता हुआ दिखाई दे रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।