Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीना बोरा केस में आया नया ट्विस्ट, बेटी विधि ने लिया यू-टर्न; अदालत में बदला बयान

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 11:48 AM (IST)

    शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य गवाह विधि मुखर्जी ने CBI अदालत में हलफनामा दाखिल कर CBI पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के समय वह डरी हुई थीं और CBI ने दबाव में उनका बयान दर्ज किया। विधि ने राहुल पर भी आरोप लगाए कि उन्होंने उन पर 2015 में दबाव डाला था। उन्होंने अपनी किताब डेविल्स डॉटर पर भी अफसोस जताया।

    Hero Image
    विधि मुख्य आरोपी इंद्रानी मुखर्जी की बेटी हैं। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य गवाह विधि मुखर्जी ने गुरुवार को मुंबई की एक विशेष CBI अदालत में हलफनामा दाखिल कर चौंकाने वाला खुलासा किया।

    विधि मुख्य आरोपी इंद्रानी मुखर्जी की बेटी हैं। उन्होंने दावा किया कि CBI ने उनकी मां की गिरफ्तारी के बाद 2015 में उनका बयान दर्ज किया था।

    यह बयान उनकी दो दिन पहले की गवाही से बिल्कुल उलट है, जिसमें उन्होंने कहा था कि CBI की चार्जशीट में उनके बयान के नाम पर दस्तावेज जाली और मनगढ़ंत थे। इस यू-टर्न ने मामले को और पेचीदा कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 साल की विधि स्पेन में रहती हैं और छुट्टियों में मुंबई आती हैं। उन्होंने तीन दिन तक गवाह के तौर पर अपनी बात रखी।

    उनका कहना है कि 2022 में तैयार किया गया यह हलफनामा उन्होंने तब दाखिल करने के लिए रखा था, अगर वह खुद कोर्ट में मौजूद न हो पातीं।

    CBI पर विधि का क्या है आरोप?

    विधि ने अपने हलफनामे में बताया कि जब उनकी मां इंद्रानी की गिरफ्तारी हुई, तब वह सिर्फ 18 साल की थीं। उस वक्त वह मुंबई के वर्ली में मार्लो बिल्डिंग में अपने सौतेले पिता पीटर मुखर्जी, उनके परिवार और पीटर के बेटे राहुल के साथ रहती थीं।

    विधि ने कहा, "मैं उस वक्त पूरी तरह डरी हुई और परेशान थी। CBI ने मेरे बयान को उस माहौल में दर्ज किया।" यह दावा उनके पहले बयान से बिल्कुल अलग है, जिसमें उन्होंने CBI के दस्तावेजों को जाली करार दिया था।

    विधि ने अपने हलफनामे में परिवार के आपसी रिश्तों पर भी रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि इंद्रानी (जो बाद में पीटर मुखर्जी से शादी कर चुकी थीं और 2019 में तलाक हो गया) ने कभी शीना को अपनी बहन (दीदी) कहने के लिए मजबूर नहीं किया। शीना, इंद्रानी की पहली शादी से बेटी थीं। विधि ने कहा कि वह राहुल और रबिन (पीटर के पहले विवाह से बेटे) को अपने भाई मानती थीं, लेकिन राहुल ने कभी उन्हें या शीना को बहन की तरह नहीं देखा।

    विधि ने दावा किया कि राहुल को इंद्रानी और पीटर की शादी से नाराजगी थी। इंद्रानी को राहुल के लिए हमेशा फिक्र रहती थी, लेकिन राहुल ने उनकी इस चिंता को गलत समझा। विधि ने यह भी कहा कि राहुल ने 2009 से 2012 तक शीना को परिवार से दूर रखा और उनकी जासूसी करता था।

    राहुल पर विधि ने लगाए गंभीर आरोप

    विधि ने अपने हलफनामे में राहुल पर गंभीर इल्जाम लगाए है। उन्होंने कहा कि राहुल ने 2015 में इंद्रानी की गिरफ्तारी के बाद उन पर दबाव डाला कि वह उसकी बातों का समर्थन करें।

    विधि ने यह भी खंडन किया कि उन्होंने कभी शीना को इंद्रानी से खतरे की चेतावनी दी थी, जैसा कि राहुल ने कोर्ट में दावा किया था। इसके अलावा, विधि ने कहा कि इंद्रानी ने कभी यह नहीं बताया कि शीना अमेरिका में पढ़ रही हैं या वहां किसी डायमंड मर्चेंट से शादी की है, जैसा कि अभियोजन पक्ष ने दावा किया है।

    'डेविल्स डॉटर' किताब पर जताया अफसोस

    गुरुवार को पीटर मुखर्जी के वकील मंजुला राव ने विधि से उनकी किताब "डेविल्स डॉटर" के बारे में सवाल किए। विधि ने कहा कि वह इस किताब के कंटेंट से अब सहमत नहीं हैं और पिछले चार साल से उन्हें इसे लिखने का अफसोस है।

    जब पूछा गया कि उन्होंने किताब की प्रकाशन क्यों नहीं रोकी, तो विधि ने बताया कि पब्लिशिंग हाउस बंद हो चुका था। उन्होंने यह भी कहा कि वह एक सार्वजनिक नोटिस जारी करना चाहती थीं कि किताब का कंटेंट गलत है, लेकिन ऐसा कर नहीं पाईं।

    शीना बोरा हत्याकांड का सच क्या है?

    अभियोजन पक्ष के मुताबिक, 24 साल की शीना बोरा की 24 अप्रैल 2012 को मुंबई में इंद्रानी मुखर्जी, उनके ड्राइवर श्यामवर राय (जो बाद में सरकारी गवाह बन गया) और संजीव खन्ना ने गला दबाकर हत्या कर दी थी।

    हत्या के बाद शीना की लाश को जलाकर रायगढ़ के जंगल में फेंक दिया गया था। इस मामले की जांच पहले मुंबई पुलिस ने की, फिर इसे CBI को सौंप दिया गया।

    यह भी पढ़ें: Video: 'इतना डेरिंग हुआ है क्या?', महिला IPS अफसर और डिप्टी सीएम अजित पवार के बीच तीखी बहस

    comedy show banner
    comedy show banner