'ये संदेश हमारे लिए...', ट्रंप के बदलते बोल पर शशि थरूर ने दी सावधानी बरतने की सलाह
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत-अमेरिका संबंधों पर पीएम मोदी के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिए जवाब पर प्रतिक्रिया दी। थरूर ने कहा कि पीएम मोदी ने तुरंत जवाब दिया लेकिन दोनों देशों की सरकारों और राजनयिकों को इस संबंध में कुछ गंभीर सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के थोपे गए टैरिफ का लोगों पर असर हुआ।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-अमेरिका संबंधों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिए जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार को कहा कि पीएम मोदी ने तुरंत जवाब दिया, लेकिन दोनों देशों की सरकारों और राजनयिकों को इस संबंध में कुछ गंभीर सुधार करने की आवश्यकता है।
थरूर ने कहा, "प्रधानमंत्री ने तुरंत जवाब दिया और विदेश मंत्री ने भी इस बात पर जोर दिया कि हमारा मूल संबंध, यानी व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी अभी भी कायम है और यह संदेश हमारे लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है।"
'सावधानी के साथ स्वागत करना है'
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि दोनों देशों की सरकारों और राजनयिकों को इस संबंध को सुधारने के लिए कुछ गंभीर कदम उठाने होंगे। मैं इस नए रुख का सावधानी के साथ स्वागत करता हूं। हम इतनी जल्दी भूल-माफ नहीं कर सकते क्योंकि भारतीयों को जमीनी स्तर पर कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और इन मुश्किलों से निपटना होगा।"
'नहीं भुलाया जा सकता भारतीयों का अपमान'
इस 'नए रुख' का सावधानीपूर्वक स्वागत करते हुए थरूर ने कहा कि भारतीयों को ट्रंप की वजह से जो तकलीफ और अपमान सहना पड़ा उसे देखते हुए इस घटना को इतनी जल्दी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप के थोपे गए टैरिफ का लोगों पर असर हुआ, जिसे पूरी तरह भुलाया नहीं जा सकता।
शशि थरूर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हम 50 प्रतिशत टैरिफ या राष्ट्रपति और उनके कर्मचारियों द्वारा की गई अपमानजनक बातों को पूरी तरह भूल सकते हैं। ट्रंप का स्वभाव काफी अस्थिर है और उन्होंने जो कुछ कहा है उससे हमारे देश में लोगों को ठेस पहुंची है। 50 प्रतिशत टैरिफ के कुछ परिणाम पहले ही सामने आ चुके हैं।"
क्या कहा था डोनाल्ड ट्रंप ने?
इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को 'बहुत खास रिश्ता' बताया और कहा कि वह और प्रधानमंत्री मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे और चिंता करने की कोई बात नहीं है। वहीं, पीएम मोदी ने ट्रंप की बातों और द्विपक्षीय संबंधों के उनके सकारात्मक आकलन पर गर्मजोशी से प्रतिक्रिया दी।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप के विचारों और हमारे संबंधों के उनके सकारात्मक आकलन की मैं पूरी तरह सराहना करता हूं और उनसे पूरी तरह सहमत हूं। भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही सकारात्मक और भविष्योन्मुखी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।