Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर दिए बयान पर शशि थरूर का यू-टर्न, बीजेपी ने कहा- 'देर आए दुरुस्त आए'

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 07:31 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। हाल में उन्होंने एक कार्यक्रम में स्वीकार किया कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ने के दौरान भारत के रूख का विरोध करने पर उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ी। उनके इस बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी ने कहा कि थरूर से कांग्रेस को सीखना चाहिए।

    Hero Image
    तीन साल पहले दिए बयान पर शशि थरूर का यू-टर्न। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने रूस-यूक्रेन जंग में भारत के रुख पर प्रतिक्रिया दी। इस बीच शशि थरूर ने एक कार्यक्रम में यह स्वीकार किया कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ने के दौरान भारत के रूख का विरोध करने पर उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थरूर ने कहा कि उस समय भारत ने जो नीति अपनाई, उसकी वजह से देश में एक अच्छी स्थिति है। उन्होंने कहा कि अब ऐसी स्थिति में है जहां वह स्थायी शांति के लिए बदलाव ला सकता है।

    बता दें कि शशि थरूर ने रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के समय भारत के रुख की आलोचना की। इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने हमले की निंदा करने की मांग की थी। शशि थरूर के नए बयान पर बीजेपी का रिएक्शन आया है।

    शशि थरूर के बयान से बीजेपी खुश

    कांग्रेस सांसद के शर्मिंदगी उठाने वाले बयान पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए, जिस तरह शशि थरूर ने स्वीकार किया है, कांग्रेस के अन्य नेताओं को भी ऐसा ही करना चाहिए।

    शशि थरूर से सीख ले कांग्रेस

    बीजेपी सांसद और प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस को श्री थरूर से सीख लेनी चाहिए। संबित पात्रा ने कहा कि शशि थरूर कूटनीति को समझते हैं, वह बहुत लंबे समय तक संयुक्त राष्ट्र में रहे हैं। उन्होंने रूस-यूक्रेन संघर्ष में प्रधानमंत्री मोदी के रुख की सराहना की है। कांग्रेस के अन्य नेताओं को भी हर बार प्रधानमंत्री मोदी और देश के खिलाफ बोलने के बजाय शशि थरूर से सीखना चाहिए। मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को आगे आकर शशि थरूर के रुख की सराहना करनी चाहिए

    कांग्रेस ने साधी चुप्पी

    शशि थरूर ने पहले भी कई ऐसे बयान दिए, जिसको पार्टी ने खारिज कर दिया और निजी बयान बताया। हाल के दिनों में कांग्रेस ने शशि थरूर को अनावश्यक टिप्पणियों से बचने की सलाह दी थी। हालांकि, अब शशि थरूर के नए बयान पर कांग्रेस की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

    क्या बोले शशि थरूर?

    जानकारी दें कि मंगलवार को रायसीना डायलॉग में थरूर ने स्वीकार किया था कि उन्होंने रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भारत की स्थिति का गलत आकलन किया था। इस दौरान शशि थरूर ने कहा था कि मैं अभी भी अपने चेहरे से कलंक मिटा रहा हूं, क्योंकि मैं उन लोगों में से एक था, जिन्होंने फरवरी 2022 में भारत की स्थिति की आलोचना की थी।

    उन्होंने कहा कि तीन साल बाद, यह पता चला कि मैं गलत था। भारत के पास अब एक ऐसा प्रधानमंत्री है, जो दो सप्ताह के भीतर यूक्रेन के राष्ट्रपति और रूस के राष्ट्रपति दोनों को गले लगा सकता है और फिर भी दोनों जगहों पर स्वीकार किया जाएगा। इसका मतलब है कि भारत स्थायी शांति के लिए बदलाव लाने की स्थिति में है।

    यह भी पढ़ें: 'पसंद हो या ना हो, ये हकीकत है', टैरिफ वॉर पर जयशंकर का बड़ा बयान

    यह भी पढ़ें: 'मैं मोदी जी की बात से सहमत हूं'; पीएम के महाकुंभ पर दिए बयान का राहुल गांधी ने किया समर्थन; शिकायत भी की