Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं मोदी जी की बात से सहमत हूं'; पीएम के महाकुंभ पर दिए बयान का राहुल गांधी ने किया समर्थन; शिकायत भी की

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 18 Mar 2025 03:55 PM (IST)

    Rahul Gandhi on PM Modi लोकसभा में आज पीएम मोदी ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की सराहना की। पीएम ने कहा कि इस आयोजन से देश में एकता का संदेश मिला। अब पीएम के बयान का विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी समर्थन किया है। राहुल गांधी ने कहा कि हम भी उनकी बात से कुछ हद तक सहमत हैं।

    Hero Image
    Rahul Gandhi on PM Modi पीएम के भाषण पर राहुल का आया रिएक्शन। (फाइल फोटो)

    एजेंसी, नई दिल्ली। Rahul Gandhi on PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की सराहना की। पीएम ने कहा कि इस आयोजन से देश में एकता का संदेश मिला। अब पीएम के बयान का विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी समर्थन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंभ हमारा इतिहास और संस्कृतिः राहुल

    पीएम मोदी के संबोधन पर बोलते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम भी उनकी बात से कुछ हद तक सहमत हैं। राहुल ने आगे कहा, 

    हम पीएम मोदी की बात का समर्थन करते हैं, कुंभ हमारा इतिहास और संस्कृति है। 

    किस बात पर जताई शिकायत?

    राहुल ने आगे कहा कि हमारी एकमात्र शिकायत यह है कि पीएम ने कुंभ में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि नहीं दी। महाकुंभ में गए युवा भी पीएम मोदी से एक और चीज चाहते हैं, वह है रोजगार।

    कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकतांत्रिक ढांचे के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष को बोलने का मौका मिलना चाहिए, लेकिन वे हमें बोलने नहीं देते। यह नया भारत है।

    क्या बोले थे पीएम मोदी?

    संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण में आज पीएम ने प्रयागराज में संपन्न महाकुंभ की सफलता का जिक्र किया। पीएम ने महाकुंभ की सफलता के पीछे देश के करोड़ों लोगों का हाथ बताया और उन्हें नमन भी किया।

    लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरीके से महाकुंभ हुआ उसके लिए मैं देश के नागरिकों को सिर झुकाकर नमन करता हूं। पीएम ने कहा कि महाकुंभ के दौरान पूरी दुनिया ने भारत की भव्यता देखी।

    महाकुंभ ने हमारी सोच को मजबूत किया 

    पीएम ने कहा कि पिछले साल अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह ने हम सभी को यह एहसास कराया कि कैसे देश अगले 1000 वर्षों के लिए तैयार हो रहा है। इस साल महाकुंभ ने हमारी सोच को मजबूत किया है। देश की सामूहिक चेतना हमें देश के सामर्थ्य के बारे में बताती है।