'जल्द ही दूर कर देंगे दुनिया का भ्रम', ट्रंप टैरिफ को लेकर थरूर का बड़ा बयान
वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भारत पर मनमाना टैरिफ लगाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की। थरूर ने कहा कि ट्रंप के इस कदम से भारत को चोट पहुंचेगी क्योंकि पहले से ही लोग बेरोजगार हो रहे हैं। थरूर ने जीएसटी दरों में नरमी को अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक कदम बताया और भविष्य में जीएसटी की एक दर पर विचार करने की बात कही।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत पर मनमाना टैरिफ थोपने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीखी आलोचना की। थरूर ने कहा कि ऐसे समय में जबकि भारत के लोग पहले ही बेरोजगार हो रहे हैं, ट्रंप के इस कदम से भारत को और गहरी चोट पहुंचाई है।
थरूर ने कहा कि ट्रंप स्वभाव से अस्थिर हैं और कूटनीतिक व्यवहार के पारंपरिक मानकों का सम्मान भी नहीं करते। वह असाधारण राष्ट्रपति हैं। भारत प्रदर्शन को उनके व्यवहार से नहीं आंका जाना चाहिए। किसी को भ्रम भी नहीं रहना चाहिए कि हम उबर नहीं सकते।
ट्रंप के टैरिफ के रोजगार पर संकट- थरूर
थरूर ने कहा कि टैरिफ के असर से बचने के लिए भारत को अपने निर्यात बाजार को और व्यापक बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सूरत में बेशकीमती पत्थरों और गहनों से जुड़े 1.35 लाख लोगों के सामने रोजगार संकट खड़ा हो गया है। वहीं सी-फूड और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी बेरोजगारी बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका के इतिहास में 44 या 45 राष्ट्रपति रह चुके हैं, लेकिन आज तक किसी भी राष्ट्रपति का ऐसा व्यवहार नहीं देखा गया है।
जीएसटी की एक ही दर हो- थरूर
थरूर ने हाल में जीएसटी दरों में नरमी को भी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे व्यापार और भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि, उन्होंने जोर दिया कि भविष्य में जीएसटी की एक ही दर करने पर विचार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कि कई वर्षों से मांग रही है कि जीएसटी को आसान बनाया जाना चाहिए।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- ट्रंप की भारत पर टिप्पणी अपमानजनक और अस्वीकार्य
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।