Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India: "पीड़िता को मुआवजे के तौर पर दिए थे 15 हजार रुपये", पेशाब कांड पर शंकर मिश्रा के वकीलों का दावा

    By AgencyEdited By: Manish Negi
    Updated: Sat, 07 Jan 2023 09:24 AM (IST)

    एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। शंकर मिश्रा ने अपने वकीलों के जरिए एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया कि उसने पीड़ित महिला को मुआवजे के तौर पर 15 हजार रुपये दिए थे।

    Hero Image
    Air India: पेशाब कांड पर आरोपी के वकील का दावा

    नई दिल्ली, एजेंसी। एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला यात्री पर पेशाब करने के मामले में नया ट्विस्ट आया है। आरोपी शंकर मिश्रा के वकीलों ने उनके बचाव में दलीलें रखी हैं। वकीलों ने दावा किया है कि शंकर मिश्रा ने महिला को मुआवजे के तौर पर 15 हजार रुपये दिए थे। वकीलों का कहना है कि शंकर ने महिला के कपड़े भी धुलवाकर वापस किए थे। हालांकि, शंकर और पीड़ित महिला के बेटी के बीच हुई वॉट्सऐप चैट में पता चला कि परिवार ने पैसे वापस कर दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी शंकर मिश्रा ने जारी किया बयान

    शंकर मिश्रा ने अपनी वकील ईशानी शर्मा और अक्षत बाजपेयी के जरिए बयान जारी किया है। शंकर ने बयान में कहा कि उसने 28 नवंबर को महिला के कपड़े और बैग साफ करवा दिए थे। 30 नवंबर को महिला का सामान वापस कर दिया गया था।

    शिकायत दर्ज नहीं करना चाहती थी महिला

    बयान में आगे कहा गया कि महिला ने अपने संदेश में स्पष्ट रूप से कथित कृत्य की निंदा की है। हालांकि, उसका शिकायत दर्ज कराने का इरादा नहीं था। महिला की शिकायत एयरलाइन द्वारा भुगतान किए जा रहे पर्याप्त मुआवजे के संबंध में थी। इसको लेकर महिला ने 20 दिसंबर को शिकायत की थी। 27 नवंबर को कथित तौर पर पीड़िता और शंकर मिश्रा के बीच वॉट्सऐप पर बात हुई थी। पीड़िता ने शंकर को अपना नंबर दिया और उस पर 5 हजार रुपये भेजे गए थे। महिला ने चैट में कहा था कि इस घटना से बेटी और दामाद काफी दुखी है। पीड़िता ने शंकर को बताया था कि उसने उन्हें शिकायत दर्ज न करने के लिए मना लिया, क्योंकि वह बहुत क्षमाप्रार्थी था और इस घटना से काफी अनजान था।

    ये भी पढ़ें:

    फ्लाइट में हुड़दंग की घटना नई नहीं, पेशाब कांड से पहले मारपीट और सांप मिलने से मचा था हड़कंप

    एयर इंडिया के कर्मचारियों से नाखुश पीड़िता

    महिला ने चैट में कहा कि उसे उम्मीद है कि शंकर खुद में सुधार करेंगे। जवाब में शंकर ने वादा किया कि वह इस तरह का कृत्य कभी नहीं दोहराएंगे। महिला ने मिश्रा को माफ करते हुए कहा कि वह एयर इंडिया के कर्मचारियों से नाखुश है। इसके अगले दिन शंकर ने पीड़िता को बताया कि उसने उनके कपड़े और जूते सफाई के लिए भेज दिए हैं। शंकर ने 10 हजार रुपये भेजने के बारे में भी लिखा था।

    घटना का चश्मदीद गवाह नहीं- वकील

    वहीं, शंकर मिश्रा के वकीलों ने कहा कि जांच समिति के सामने केबिन क्रू द्वारा दर्ज किए गए बयानों से पता चलता है कि घटना का कोई चश्मदीद गवाह नहीं है। सभी बयान केवल झूठे सबूत हैं। दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो चुका है।

    महिला यात्री पर पेशाब करने का आरोप

    गौरतलब है कि शंकर मिश्रा पर न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया के बिजनेस क्लास में अपनी सह यात्री पर शराब के नशे में पेशाब करने का आरोप है। ये घटना बीते साल 26 नवंबर की है। दिल्ली पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।

    ये भी पढ़ें:

    Air India: महिला पर पेशाब करने वाले के पिता ने कहा- मेरा बेटा बेकसूर, शायद किया गया ब्लैकमेल

    फ्लाइट में हुड़दंगी की घटना कोई नई नहीं, पेशाब कांड से पहले मारपीट और सांप मिलने से मचा था हड़कंप