Shahrukh Khan Birthday: मन्नत के बाहर जुटे शाहरुख खान के फैंस के 30 मोबाइल चोरी, एफआईआर दर्ज
Shahrukh Khan Birthday शाहरुख खान की जन्मतिथि पर एक नवंबर को हर साल हजारों प्रशंसक उन्हें बधाई देने के लिए उनके बंगले मन्नत के बाहर इकट्ठा होते रहे हैं। इस साल भी हजारों प्रशंसक मुंबई पुणे कोल्हापुर सांगली नांदेड़ और अन्य शहरों से शाहरुख को बधाई देने के लिए आए थे लेकिन भीड़ में 16 लोगों के मोबाइल चोरी हो गए।
मिडडे, मुंबई। शाहरुख खान की जन्मतिथि पर एक नवंबर को हर साल हजारों प्रशंसक उन्हें बधाई देने के लिए उनके बंगले मन्नत के बाहर इकट्ठा होते रहे हैं। इस साल भी हजारों प्रशंसक मुंबई, पुणे, कोल्हापुर, सांगली, नांदेड़ और अन्य शहरों से शाहरुख को बधाई देने के लिए आए थे, लेकिन भीड़ में 30 लोगों के मोबाइल चोरी हो गए।
इसे लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। कोल्हापुर के रहने वाले आलोक कुमार शाहरुख खान से मिलने मुंबई आए थे। उन्होंने कहा, भीड़ में मेरा मोबाइल खो गया। जब मैं रात 12.45 बजे भीड़ से बाहर आया तो मुझे अहसास हुआ कि मेरा फोन खो गया है। मैंने घटना के बारे में बांद्रा पुलिस को सूचित किया।
इनके मोबाइल हुए गायब
पीड़ितों में पत्रकार अरबाज वाहिद खान, विनय वानखेड़े, गुलाम कामरा, ध्रुव कोठारी, आयुष गाला, सुशील मोहिते, मंजीत तुषारकांति, संजय हलदर, अब्बास झागा, समीर इमाम, राज वोहरा, अल्काश ताड़े, दिल सिंह, प्रिया राय शामिल हैं।
58 साल के हुए किंग खान
बता दें कि शाहरुख खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे है। इस मौके पर शाहरुख के बंगले मन्नत के बाहर आधी रात से ही जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए उनके फैंस जमा हो गए थे। किंग खान ने अपने बंगले की बालकनी पर आकर अपने फैंस का अभिवादन किया। उन्होंने फैंस के लिए दोनों हाथे खोलकर अपना सिग्नेचर पोज भी दिया।
ये भी पढ़ें: मौसमी बदलाव के बीच पराली के धुएं, ठहरी हवा और प्रदूषकों के फंसने से प्रदूषण से हांफ रही दिल्ली