Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सातवीं के छात्र ने दिखाई प्रतिभा, सड़क हादसे और वाहन चोरी रोकने के लिए बनाया एप

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jul 2019 10:25 PM (IST)

    सड़क दुर्घटना तथा वाहनों की चोरी रोकने के लिए महाराष्ट्र के सातवीं कक्षा के एक छात्र ने कुछ एप तैयार किए हैं। वह सिर्फ 12 साल का है और अब तक पेटेंट के ...और पढ़ें

    सातवीं के छात्र ने दिखाई प्रतिभा, सड़क हादसे और वाहन चोरी रोकने के लिए बनाया एप

     नई दिल्ली, प्रेट्र। सड़क दुर्घटना तथा वाहनों की चोरी रोकने के लिए महाराष्ट्र के सातवीं कक्षा के एक छात्र ने कुछ एप तैयार किए हैं। वह सिर्फ 12 साल का है और अब तक पेटेंट के लिए चार आवेदन कर चुका है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के इस प्रतिभावान छात्र बीएस रेवंत नंबुरि से मुलाकात की और उसकी प्रस्तुति को देखा। गडकरी ने उसकी प्रौद्योगिकी को इस्तेमाल में लाने में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवंत नागपुर के माउंट लिटेरा जी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता है। उसने यातायात के नियमों के उल्लंघन पर पल-पल की तत्काल निगरानी के लिए एप तैयार किए हैं। एप में सीट बेल्ट सेंसर, ब्रीथएनालाइजर, हर्ट रेट एनालाइजर और सीपीयू शामिल है, जो सूचनाओं को जमा करता है तथा अधिकारियों को सावधान करता है।

    दूसरा एप क्यूआर कोड पर आधारित है तथा बिना नेटवर्क कनेक्टिविटी के कहीं भी डाटा या दस्तावेज का प्रिंट निकालने की सुविधा देता है। एक अन्य पेटेंट वाहनों की चोरी रोकने से संबंधित है। यह एक की (चाबी) है जिसमें सिम लगा है।

    रेवंत ने कहा, उसकी प्रौद्योगिकी वृहद स्तर पर लोगों को फायदा पहुंचा सके, यही सोचकर पेटेंट के लिए आवेदन किया गया है ताकि इन्हें सरकार या किसी निजी निकाय को हस्तांतरित किया जा सके। हालांकि इन एप को अभी तकनीकी मंजूरी नहीं मिली है।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप