Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी के जन्मदिन पर नमो ऐप से शुरू हुआ ‘सेवा पर्व 2025’, पौधारोपण से लेकर AI शुभकामना रील तक; ये चीजें कर सकते हैं लोग

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:29 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नमो ऐप वॉलिंटियर्स ने सेवा पर्व 2025 नामक 15 दिवसीय डिजिटल वॉलिंटियरिंग अभियान शुरू किया है। इसका उद्देश्य पीएम मोदी की सेवा भावना को सम्मान देना है। इस पहल में पौधा लगाना रक्तदान करना और स्वच्छता अभियान जैसे 15 सेवा कार्य शामिल हैं। प्रतिभागी नमो ऐप पर तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं और डिजिटल प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं।

    Hero Image
    पीएम मोदी के जन्मदिन पर नमो ऐप से शुरू हुआ सेवा पर्व 2025 (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नमो ऐप के वॉलिंटियर्स ने 15 दिन का डिजिटल वॉलिंटियरिंग अभियान शुरू किया है। इस पहल को सेवा पर्व 2025 नाम दिया गया है, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसका मकसद पीएम मोदी की सेवा भावना और राष्ट्रहित की सोच को सम्मान देना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेवा पर्व 2025 में लोगों को कई तरह की इंटरएक्टिव गतिविधियों और सेवाभाव से जुड़े कामों से जोडा गया है। इसमें पौधा लगाना, रक्तदान करना, स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेना जैसी 15 सेवाकार्य शामिल हैं। हर सेवा कार्य की फोटो लोग नमो ऐप पर अपलोड कर सकते हैं और एक्टिव प्रतिभागियों को 'सेवा लीडरबोर्ड' पर जगह के साथ डिजिटल सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

    क्या है गाइडिंग मंत्रा?

    • इस पहल का गाइडिंग मंत्री है- 'सेवा ही संकल्प, राष्ट्रप्रथम ही प्रेरणा'। ऐप पर 9 तरह की गतिविधियां दी गई हैं, जिनमें सेवा कार्य, क्विज, प्रदर्शनी और शुभकामनाएं भेजने जैसी चीजें शामिल हैं।
    • वर्चुअल एग्जीबिशन में पीएम मोदी की जीवन की यात्रा को दिखाया गया है। इसमें उनके बचपन से लेकर नेतृत्व तक की कहानियां, वीडियो और फोटोबूथ शामिल हैं, जहां लोग पीएम मोदी के साथ वर्चुअल सेल्फी भी ले सकते हैं।
    • AI शुभकामना रील के जरिए लोग अपना नाम, पेशा और सरकारी योजनाओं का जिक्र देकर पीएम मोदी के लिए AI से बना बना वीडियो शुभकामना संदेश तैयार कर सकते हैं।
    • 'Know Your NAMO' क्विज में पीएम मोदी के जीवन और कामों पर 10 सवाल पूछे जाएंगे, सही जवाब देने पर प्रतिभागियों को स्कोर और डिजिटल सर्टिफिकेट मिलेगा।

    लोग क्या-क्या कर सकते हैं?

    'मैं भी मोदी' नाम की एक्टिविटी में लोग सेवा करते हुए सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। इन सब तस्वीरों को जोड़कर पीएम मोदी का एक बड़ा डिजिटल चित्र तैयार किया जाएगा, जो सेवा के माध्ययम से एकता का प्रतीक होगा।

    इसके अलावा, ऐप पर नमो बुक कलेक्शन और नमो मर्चेंडाइज का सेक्शन भी जोड़ा गया है। लोग पीएम मोदी की जीवन यात्रा पर लिखी किताबें मंगवा सकते हैं या दूसरों को गिफ्ट कर सकते हैं। वहीं टी-शर्ट, कैप और मग जैसी चीजें भी खरीदी जा सकती है।

    नेतन्याहू, पुतिन के बाद मेलोनी ने भी किया पीएम मोदी को बर्थडे विश, लिखा सेल्फी वाला मैसेज

    (समाचार एजेंसी ANI के इनुपट के साथ)