Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेतन्याहू, पुतिन के बाद मेलोनी ने भी किया पीएम मोदी को बर्थडे विश, लिखा सेल्फी वाला मैसेज

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 02:51 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर दुनिया भर के नेताओं ने उन्हें बधाई दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बाद अब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी हैं। मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की।

    Hero Image
    इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ शेयर की तस्वीर। फोटो - X/@GiorgiaMeloni

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन की गूंज देश-विदेश में सुनाई दे रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत दुनिया के कई बड़े नेताओं ने पीएम मोदी को मुबारकबाद दी है। वहीं, अब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी पीएम मोदी को बर्थडे विश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटली की पीएम ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। मेलोनी की पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

    मेलोनी ने लिखा पोस्ट

    मेलोनी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वा जन्मदिन मुबारक हो। उनकी मजबूती, लगन और लाखों लोगों का नेतृत्व करने की क्षमता प्रेरणा का बेहतरीन स्रोत है।"

    जॉर्जिया मेलोनी ने कहा-

    मैं कामना करती हूं कि वो शानदार सेहत और ऊर्जा के साथ भारत के उज्ज्वल भविष्य का नेतृत्व करते रहें, जिससे दोनों देशों (भारत-इटली) के रिश्ते भी मजबूत होंगे।

    पुतिन ने लिखा पीएम मोदी के नाम संदेश

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। पुतिन ने लिखा, "आपके मार्गदर्शन में भारत ने सामाजिक, आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में शानदार परिणाम हासिल किए हैं। भारत और रूस के रिश्तों को मजबूत करने में भी आपकी अहम भूमिका रही है। मैं दोनों देशों के करीबी रिश्तों की सराहना करता हूं। हम इस साझेदारी को और भी ज्यादा मजबूत बनाएंगे।"

    इजरायली पीएम ने जारी किया वीडियो

    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी वीडियो जारी करते हुए पीएम मोदी को मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और मेरे अच्छे दोस्त नरेंद्र, मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। आपने अपनी पूरी जिंदगी में भारत के लिए बहुत कुछ किया है। हमने साथ मिलकर भारत और इजरायल की दोस्ती को ऊंचाईयों पर पहुंचाया है। मैं आशा करता हूं कि जल्द ही आपसे मुलाकात होगी। जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त।"

    यह भी पढ़ें- 'जैश के आतंकी ने कल पाकिस्तान की पोल खोल दी', धार से पीएम मोदी का PAK पर वार