अब चीन के झंडे लेकर निकलने लगे अलगाववादी समर्थक
कश्मीर में पाकिस्तानी झंडों के साथ अलगाववादी समर्थक अब चीन के झंडे भी लेकर निकलने लगे हैं। शुक्रवार को राष्ट्र विरोधी नारेबाजी कर रहे युवकों ने

जागरण संवाददाता, बारामुला : कश्मीर में पाकिस्तानी झंडों के साथ अलगाववादी समर्थक अब चीन के झंडे भी लेकर निकलने लगे हैं। शुक्रवार को राष्ट्र विरोधी नारेबाजी कर रहे युवकों ने जिला मुख्यालय में चीन और पाकिस्तान के झंडे का बैनर बनाकर फहराया।
गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में पिछले तीन माह से जारी हिंसक प्रदर्शनों के दौरान अक्सर अलगाववादियों और आतंकियों के समर्थक पाकिस्तानी झंडे लेकर जुलूस निकालते हैं।
शुक्रवार को भी जिला मुख्यालय बारामुला के विभिन्न हिस्सों में दोपहर बाद नारेबाजी कर रहे लोगों ने चीन का झंडा पाकिस्तान के झंडे के साथ जोडा हुआ था।
इन लोगों को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वे ¨हसा पर उतर आए। इस पर पुलिस ने उन्हें बलप्रयोग कर खदेड़ा।
पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक पर रक्षा मामलों की समिति में सीमित ब्रीफिंग से कांग्रेसी नाखुश
पढ़ें- श्रीनगर: जकूरा में SSB के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद; 8 घायल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।