एयर इंडिया की ऐतिहासिक डील से पहले लंदन में हुई थी गुप्त बातचीत, फ्रांस के साथ रिश्तों को मिली नई उड़ान
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एयरबस से 40 बड़े आकार के विमानों सहित 250 विमान हासिल करेगी। जिसमें 40 वाइड-बॉडी A350 प्लेन और 210 नैरो-बॉडी एय ...और पढ़ें

बेंगलुरु, एजेंसी। विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने 500 नए विमानों के लिए एक समझौता किया है। इसे विमानन कंपनी द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर बताया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए यह भारत और फ्रांस के रिश्तों में आ रही मजबूती को दर्शाता है। बता दें कि एयरलाइन कंपनी द्वारा इस डील को फाइनल करने के लिए महीनों तक गुप्त वार्ता हुई। हालांकि, मंगलवार को इसे सार्वजनिक कर दिया गया।
एयरबस से 250 विमान हासिल करेगी एयर इंडिया
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एयरबस से 40 बड़े आकार के विमानों सहित 250 विमान हासिल करेगी। जिसमें 40 वाइड-बॉडी A350 प्लेन और 210 नैरो-बॉडी एयरक्राफ्ट खरीदेगी। बता दें कि पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण करने वाले टाटा समूह ने इस डील के महज छह पैराग्राफ प्रकाशित किए।
सालभर से ज्यादा बातचीत के बाद लॉक हुई डील
अंदरूनी सूत्रों ने अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रायटर्स को नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विमानों की डील एक साल से ज्यादा समय से चल रही थी। पिछले साल की गर्मियों में बातचीत शुरू हुई थी और क्रिसमस तक रूपरेखा तैयार हो गई थी। जिसमें सहमति बनी। हालांकि, रायटर्स ने दिसंबर में बताया था कि भारत और फ्रांस के बीच विमान समझौते को लेकर बातचीत चल रही है।
लंदन के वेस्ट एंड में बकिंघम पैलेस में नजदीक स्थित आलीशान होटल सेंट जेम्स कोर्ट में डील पर चर्चा हुई। ऐसे में वार्ताकारों, योजनाकारों और इंजन दिग्गजों ने टाटा समूह के होटल में अपना डेरा जमाए रखा, जहां पर कई दिनों तक बातचीत हुई।
टाटा समूह की मेगा डील
एक कार्यक्रम में टाटा ने एयरबस के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी कार्यक्रम में शरीक हुए थे। टाटा समूह ने पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, रतन टाटा, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अन्य नेताओं के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में एयरबस के मुख्य कार्यकारी गुइलौमे फाउरी भी मौजूद थे। जिन्होंने इस क्षण को ऐतिहासिक बताया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।