Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India ने कहा- एयरलाइन की छवि को प्रभावित न करें चालक दल, सीमा शुल्क न देने के मामले में पकड़ा गया था पायलट

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 14 Feb 2023 06:44 PM (IST)

    एयरलाइन ने अपनी अधिसूचना में कहा कि हमें खबर मिली है कि चालक दल के कुछ सदस्य किसी दूसरे देश से भारत आते समय वाणिज्यिक मात्रा में सामान ला रहे हैं जो स ...और पढ़ें

    Hero Image
    केबिन क्रू के सदस्यों को नैतिकता के मानकों का पालन करना चाहिए: एयर इंडिया

    मुंबई, पीटीआइ। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने अपने चालक दल (केबिन क्रू) के सदस्यों को नैतिकता के मानकों का पालन करने को कहा है और चेतावनी दी है कि अगर उनके किसी काम से कंपनी की छवि प्रभावित होती है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। एयरलाइन कंपनी के उड़ान सुरक्षा विभाग ने सोमवार को चालक दल के सदस्यों को ऐसे किसी काम को नहीं करने का निर्देश दिया, जो टीसीओसी (टाटा आचार संहिता) के खिलाफ हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो आईफोन-14 के साथ पकड़ा गया था पायलट

    यह निर्देश हाल ही में हुई एक घटना के संबंध में जारी की गई है, जिसमें दिल्ली हवाई अड्डे पर बड़े विमान का एक पायलट कथित रूप से दो आईफोन-14 के साथ पकड़ा गया था और बाद में उसे सीमा शुल्क के 2.5 लाख रुपये देने पड़े थे। इस मुद्दे पर एयर इंडिया की तरफ से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है।

    चालक दल के सदस्यों को टीसीओसी का करना होगा पालन

    एयरलाइन ने अपनी अधिसूचना में कहा कि हमें खबर मिली है कि चालक दल के कुछ सदस्य किसी दूसरे देश से भारत आते समय वाणिज्यिक मात्रा में सामान ला रहे हैं, जो सीमा शुल्क नियमों के खिलाफ है। इसमें कहा गया है कि चालक दल के सदस्य एयरलाइन के प्रतिनिधि होते हैं। उन्हें नैतिकता के मानकों टीसीओसी का पालन करना होगा क्योंकि उनके क्रियाकलाप से कंपनी की छवि सीधे प्रभावित होती है।

    यह भी पढ़ें: Tata Air India की मेगा डील को मंजूरी, एयरबस से 250 विमान खरीदने का फैसला, पीएम मोदी ने कहा- ऐतिहासिक घटना