Air India ने कहा- एयरलाइन की छवि को प्रभावित न करें चालक दल, सीमा शुल्क न देने के मामले में पकड़ा गया था पायलट
एयरलाइन ने अपनी अधिसूचना में कहा कि हमें खबर मिली है कि चालक दल के कुछ सदस्य किसी दूसरे देश से भारत आते समय वाणिज्यिक मात्रा में सामान ला रहे हैं जो स ...और पढ़ें

मुंबई, पीटीआइ। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने अपने चालक दल (केबिन क्रू) के सदस्यों को नैतिकता के मानकों का पालन करने को कहा है और चेतावनी दी है कि अगर उनके किसी काम से कंपनी की छवि प्रभावित होती है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। एयरलाइन कंपनी के उड़ान सुरक्षा विभाग ने सोमवार को चालक दल के सदस्यों को ऐसे किसी काम को नहीं करने का निर्देश दिया, जो टीसीओसी (टाटा आचार संहिता) के खिलाफ हो।
दो आईफोन-14 के साथ पकड़ा गया था पायलट
यह निर्देश हाल ही में हुई एक घटना के संबंध में जारी की गई है, जिसमें दिल्ली हवाई अड्डे पर बड़े विमान का एक पायलट कथित रूप से दो आईफोन-14 के साथ पकड़ा गया था और बाद में उसे सीमा शुल्क के 2.5 लाख रुपये देने पड़े थे। इस मुद्दे पर एयर इंडिया की तरफ से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है।
चालक दल के सदस्यों को टीसीओसी का करना होगा पालन
एयरलाइन ने अपनी अधिसूचना में कहा कि हमें खबर मिली है कि चालक दल के कुछ सदस्य किसी दूसरे देश से भारत आते समय वाणिज्यिक मात्रा में सामान ला रहे हैं, जो सीमा शुल्क नियमों के खिलाफ है। इसमें कहा गया है कि चालक दल के सदस्य एयरलाइन के प्रतिनिधि होते हैं। उन्हें नैतिकता के मानकों टीसीओसी का पालन करना होगा क्योंकि उनके क्रियाकलाप से कंपनी की छवि सीधे प्रभावित होती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।