Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोबोट्स केवल Skin छूकर समझेंगे इंसान के जज्बात, वैज्ञानिकों ने किया अद्भुत कारनामा

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 03:39 PM (IST)

    वैजानिकों ने रोबोट को लेकर ऐसी रिसर्च की है जिसे पढ़ आप भी हैरान रह जाएंगे। नई रिसर्च के मुताबिक अब रोबोट इंसान की स्किन को छूकर पता लगा सकता हैं वो क ...और पढ़ें

    Hero Image
    वैज्ञानिकों ने बनाया नया रोबोट (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वैजानिकों ने रोबोट को लेकर ऐसी रिसर्च की है, जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे। नई रिसर्च के मुताबिक, अब रोबोट इंसान की स्किन को छूकर पता लगा सकता हैं, वो कैसा महसूस कर रहा है। IEEE एक्सेस जर्नल में प्रकाशित एक नए रिसर्च के अनुसार, रिसर्चर्स ने अपनी रिसर्च करने के लिए स्किन का इस्तेमाल किया कि कोई व्यक्ति कैसा महसूस कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्किन कंडक्टेंस का मतलब, इस बात को मापना है कि स्किन कितनी अच्छी तरह से संचारित करती है, जो आमतौर पर पसीने के प्रभाव और नर्व में बदलाव के कारण बदलती रहती है और ये मानव भावना की विभिन्न अवस्थाओं का संकेत देती है।

    कैसे की गई चेहरे की पहचान?

    इस अध्ययन में पारंपरिक भावना-विश्लेषण तकनीकों जैसे चेहरे की पहचान और वाणी विश्लेषण पर सवाल उठाए गए हैं, क्योंकि ये अक्सर गलत परिणाम दे सकते हैं। खासकर जब ऑडियो-visual स्थितियां आदर्श नहीं होतीं। वैज्ञानिकों का मानना है कि त्वचा की संवेदनशीलता (स्किन कंडक्टेंस) एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जो वास्तविक समय में भावना को पकड़ने के लिए एक गैर-आक्रामक तरीका प्रदान करता है।

    रिसर्च में 33 लोगों की भावनात्मक प्रतिक्रियाओं को मापने के लिए उन्हें भावनात्मक वीडियो दिखाए गए, इससे उनकी त्वचा की संवेदनशीलता (स्किन कंडक्टेंस) को मापा गया। परिणामों ने विभिन्न भावनाओं के लिए विशिष्ट पैटर्न दिखाए।

    सबसे ज्यादा सामने आया ये रिएक्शन

    इनमें डर की प्रतिक्रियाएं सबसे लंबे समय तक चलने वाली थीं, जो विकासात्मक दृष्टि से एक चेतावनी तंत्र का संकेत देती हैं। परिवारिक संबंधों से जुड़ी भावनाओं, जो खुशी और दुख का मिश्रण होती हैं का रिएक्शन सबसे अलग था।

    यह भी पढ़ें: चीन की सड़कों पर उतरा 'रोबोट डॉन'... स्पाइडर मैन की तरह फेंकेगा जाल, AI से भी लैस; जानिए इसकी खूबियां