Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की सड़कों पर उतरा 'रोबोट डॉन'... स्पाइडर मैन की तरह फेंकेगा जाल, AI से भी लैस; जानिए इसकी खूबियां

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 06:43 PM (IST)

    चीन की झेजियांग यूनिवर्सिटी ने 125 किलो वजनी रोबोट को विकसित किया है जिसे पुलिस की मदद करने के लिए बनाया गया है। इस रोबोट में एआई को इंटीग्रेट किया गया है और इसे नेट गन टियर स्प्रे से लैस किया गया है। रोबोट जमीन के साथ-साथ पानी में भी चल सकता है। 2017 में इसका निर्माण शुरू हुआ था। इसे सड़कों पर गश्त करते हुए देखा जा सकता है।

    Hero Image
    रोबोट को जमीन और पानी दोनों पर ही काम करने के लिए बनाया गया है (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन में एक ऐसा एआई रोबोट डिजाइन किया गया है, जो क्रिमिनल को पकड़ने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेहद कारगर साबित होने वाला है।

    इस एडवांस रोबोट को जमीन और पानी दोनों पर ही काम करने के लिए बनाया गया है। यह खराब रास्तों और उबड़-खाबड़ इलाकों में भी चलने के लिए डिजाइन है। क्रिमिनल्स को ट्रैक करने, पकड़ने और उनका मुकाबला करने के लिए रोबोट में कई एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोबोट का वजन 125 किलो

    इस रोबोट का वजन करीब 125 किलो है। इसमें एआई को इंटीग्रेट किया गया है। स्फेरिकल शेप के इस रोबोट में नेट गन, टियर स्प्रे जैसे कई उपकरण भी लगे हुए हैं। यह 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है।

    सोशल मीडिया पर इस रोबोट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें इसे पुलिस के साथ गश्त करते, हर गतिविधि पर नजर रखते और खतरे को भांप कर रुकते देखा जा सकता है। रोबोट किसी क्रिमिनल से मुकाबला करने के साथ ही जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद भी कर सकता है।

    2017 में शुरू हुआ था निर्माण

    इस रोबोट को स्वीडन की उप्साला यूनिवर्सिटी की रिसर्च से प्रेरित होकर बनाया गया है। चीन की झेजियांग यूनिवर्सिटी ने इसे विकसित किया। इस रोबोट का निर्माण 2017 में शुरू हुआ था।

    अब यह पुलिस के साथ गश्त करते हुए चीन की सड़कों पर देखा जा रहा है। इसका इस्तेमाल आतंकवाद विरोधी अभ्यास, अग्निशमन और इमरजेंसी मामलों के अलावा नदी जल प्रदूषण का पता लगाने के लिए भी किया जाएगा। इसकी कीमत 45 लाख रुपये बताई जा रही है।