Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल बंद, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद... भारत-पाक तनाव के बीच इन राज्यों में हाई अलर्ट

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Thu, 08 May 2025 02:32 PM (IST)

    पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए जाने के बाद पड़ोसी देश के साथ सीमा साझा करने वाले राज्य पंजाब और राजस्थान पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गए हैं। पंजाब की सीमा पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर लंबी है जबकि राजस्थान में यह सीमा करीब 1070 किलोमीटर लंबी है।

    Hero Image
    पंजाब और राजस्थान में हाई अलर्ट (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले (Air Strike) किए जाने के बाद, पड़ोसी देश के साथ सीमा साझा करने वाले राज्य पंजाब और राजस्थान पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब की सीमा पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर लंबी है, जबकि राजस्थान में यह सीमा करीब 1,070 किलोमीटर लंबी है। पंजाब पुलिस ने अपने सभी कर्मियों की छुट्टियां रद कर दी हैं, जबकि राज्य सरकार ने छह सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए हैं।

    पुलिस कर्मियों की छुट्टियां हुई रद

    पीटीआई ने सूत्रों के अनुसार, राजस्थान सरकार ने भी सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सभी प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद कर दी हैं। बता दें, पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद बुधवार को तड़के भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सैन्य हमले किए थे।

    डीजीपी कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रशासनिक कारणों के मद्देनजर पंजाब पुलिस के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की छुट्टियां 7 मई से रद कर दी गई हैं। इसमें कहा गया है, "छुट्टियां केवल विशेष परिस्थितियों में ही सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से मिलेगी।"

    पंजाब के इन जिलों में स्कूल बंद

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं।

    पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा ने बुधवार को कहा, "पंजाब की सीमा पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर लंबी है। इसलिए किसी भी सैन्य तनाव के दौरान पंजाब सरकार की भूमिका बेहद अहम हो जाती है। सीमा के पास के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम भी रद कर दिए हैं।"

    राजस्थान के इन जिलों में स्कूल बंद

    राजस्थान में एहतियात के तौर पर चार सीमावर्ती जिलों श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन चार जिलों में प्रशासन ने किसी भी संभावित आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां कर ली हैं।

    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद करने का निर्देश दिया है।

    सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव सुधांश पंत और डीजीपी यूआर साहू ने संभागीय आयुक्तों, कलेक्टरों, आईजीपी और एसपी के साथ समीक्षा बैठक की और उन्हें अपने-अपने मुख्यालयों में मौजूद रहने का निर्देश दिया। पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

    इसके साथ ही, हरियाणा पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई। पुलिस विभाग की तरफ से अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

    गुजरात में भी छुट्टियां की गई रद

    भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के देखते हुए गुजरात तट पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अधिकारियों ने अप्रत्याशित स्थिति के कारण पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी हैं और उन्हें तुरंत ड्यूटी पर लौटने को कहा है।

    यह कदम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उठाया गया है, जिसके तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम के पास 25 पर्यटकों और एक स्थानीय व्यक्ति की हत्या के बाद बुधवार की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। गुजरात की सीमा पाकिस्तान के साथ लगती है।

    अमृतसर मिलिट्री बेस पर हवाई हमले की झूठी खबर फैला रहा पाकिस्तान, 2024 का वीडियो कर रहा शेयर; PIB ने खोली पोल