Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमृतसर मिलिट्री बेस पर हवाई हमले की झूठी खबर फैला रहा पाकिस्तान, 2024 का वीडियो कर रहा शेयर; PIB ने खोली पोल

    Updated: Thu, 08 May 2025 01:57 PM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान काफी ज्यादा बौखलाया हुआ है और कहीं भी चारा न चलने के कारण वो अब सोशल मीडिया के जरिए झूठी खबरें फैलाने का काम कर रहा है। एक झूठी खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है कि पाकिस्तान ने अमृतसर मिलिट्री बेस (Amritsar Military Base) पर हमला कर कई जान ले ली और कई लोगों को घायल कर दिया है।

    Hero Image
    पाकिस्तान फैला रहा झूठी खबर (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान काफी ज्यादा बौखलाया हुआ है और कहीं भी चारा न चलने के कारण वो अब सोशल मीडिया के जरिए झूठी खबरें फैलाने का काम कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी ही एक झूठी खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है कि पाकिस्तान ने अमृतसर मिलिट्री बेस (Amritsar Military Base) पर हमला कर कई जान ले ली और कई लोगों को घायल कर दिया है। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किए गए इस पोस्ट में 21 सेकेंड का एक वीडियो भी अटैच किया गया है।

    PIB ने दावे को किया खारिज

    जैसे ही पाकिस्तान की तरफ से यह झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैलाई गई तो यह चर्चा का विषय बन गई। लेकिन पीआईबी (Press Information Bureau) ने अब तस्वीर बिल्कुल साफ कर दी है और अमृतसर मिलिट्री बेस पर हमले के दावे को सिरे से नकारते हुए इसे झूठी खबर करार दिया है।

    PIB ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

    पीआईबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो और पाकिस्तान द्वारा फैलाई जा रही अमृतसर मिलिट्री बेस पर हमले वाली खबर की सच्चाई बताई है और कहा है कि पाकिस्तान स्थित सोशल मीडिया हैंडल से अमृतसर स्थित सैन्य अड्डे पर हुए हवाई हमले का एक गलत वीडियो फैला रहा है।

    #PIBFactCheck के मुताबिक, जो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है वह दरअसल किसी हमले का वीडियो नहीं है बल्कि, 2024 में जंगलों में लगी आग की पुरानी फुटेज है। पीआईबी ने लोगों से अपील करते हुए कहा, "कृपया बिना पुष्ट जानकारी वाले कंटेट को शेयर न करें और सही तथ्य जानने के लिए केवल भारत सरकार के आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।"

    पाकिस्तान से तनाव के बीच जागरूक बनें:

    पाकिस्तान से तनाव के बीच, यह महत्वपूर्ण है कि हम अफवाहों और गलत जानकारियों से बचें। यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं:

    आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें

    • वेबसाइट्स: सरकारी या प्रमुख वेबसाइट्स से प्राप्त जानकारी पर भरोसा करें।
    • प्रमुख समाचार चैनल: स्थापित और विश्वसनीय समाचार चैनलों से प्राप्त जानकारी पर भरोसा करें।
    • आधिकारिक बयान: सरकारी अधिकारियों और सेना के आधिकारिक बयानों पर ध्यान दें।

    अपुष्ट सूचनाओं से बचें

    • संदिग्ध लिंक: वॉट्सएप या मैसेज पर आने वाली संदिग्ध लिंक्स को न खोलें।
    • अपुष्ट खबरें: बिना पुष्टि के किसी भी खबर को फॉरवर्ड न करें।
    • सोशल मीडिया पर सावधानी: सोशल मीडिया पर आने वाली खबरों की पुष्टि करने के बाद ही उन्हें साझा करें।

    सेना और सरकार से जुड़ी गतिविधियों पर सावधानी बरतें

    • रील न बनाएं: सेना के ऑपरेशन या सरकार से जुड़ी गतिविधियों पर रील न बनाएं और न ही उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करें।
    • सुरक्षा कारण: आपकी रील का गलत फायदा पड़ोसी देश उठा सकता है, जिससे सुरक्षा कारणों से समस्या हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: 'मौका मिले तो पाकिस्तान को खत्म कर दूंगा', कर्नल सोफिया के पिता लड़ चुके बांग्लादेश वार; ऑपरेशन सिंदूर पर कही ये बात