Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    देश के इन राज्यों में भारी बारिश से हालात खराब, पुडुचेरी में स्कूल-कालेज भी बंद; प्रशासन अलर्ट

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Fri, 26 Nov 2021 12:07 PM (IST)

    पुडुचेरी में इस वक्त भारी बारिश हो रही है। इसके चलते यहां प्रशासन ने स्कूल कालेज बंद करने का फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री नारायणसामी ने एक बयान में कह ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    बारिश के कारण लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है

    नई दिल्ली, एएनआइ। एक तरफ देश के कई हिस्सों में इस वक्त ठंड से लोगों की कंपकंपी छूटने लगी है तो वहीं, दूसरी तरफ कई इलाके ऐसे हैं जहां भारी बारिश हो रही है। इसके चलते लोगों को रोजमर्रा के कामों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी समेत कई राज्यों में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते स्कूल-कालेज बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने इन इलाकों में भारी बारिश से अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

    26 से 29 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज उत्तरी तमिलनाडु में भी भारी बारिश की संभावना जताई है। भारी बारिश के कारण लोगों के सामने आ रही परेशानियों को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है। बता दें कि दक्षिण भारत के कई इलाकों में इस वक्त काफी बारिश हो रही है। तमिलनाडु के चेन्नई में पिछले दिनों काफी ज्यादा बारिश देखने को मिली जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतें भी हुईं।

    पुडुचेरी में दो दिनों के लिए स्कूल-कालेज बंद

    पुडुचेरी में भी इस वक्त भारी बारिश हो रही है। इस वजह से यहां प्रशासन ने स्कूल कालेज बंद करने का फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री ए नारायणसामी ने एक बयान में कहा है कि पुडुचेरी में दो दिन 26 नवंबर और 27 नवंबर के लिए स्कूल-कालेज बंद रहेंगे। इसका मतलब आज और कल छात्रों की छुट्टी रहेगी।

    तमिलनाडु के मदुरै में बारिश के कारण जलभराव

    तमिलनाडु के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते कई जगहों पर जलभराव देखा गया है। इसके चलते जिला प्रशासनने स्कूलों की छुट्टी कर दी है।

    केरल के जिलों में ओरेंज और येलो अलर्ट जारी

    केरल के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी करेगा। आईएमडी ने पांच जिलों के लिए ओरेंज अलर्टऔर छह जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। ओरेंज अलर्ट का मतलब अत्यधिक भारी बारिश जबकि येलो अलर्ट भारी के संकेत को दर्शाता है। आईएमडी के अनुसार तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, कोट्टायम और इडुक्की में ऑरेंज अलर्ट और अलापुझा, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम और वायनाड में येलो अलर्ट जारी किया गया है।