बेंगलुरु: बच्चों से भरी स्कूल बस गड्ढे में फंसी, बाल-बाल बची मासूमों की जान; इमरजेंसी खिड़की से निकाला
बेंगलुरु में एक स्कूल बस सड़क के गड्ढों में फंसकर पलटने से बाल-बाल बच गई। बस में लगभग 20 बच्चे सवार थे जिन्हें इमरजेंसी खिड़की खोलकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह घटना बालागेरे-पनाथुर रोड पर हुई जहाँ बारिश के बाद जलभराव और गड्ढों के कारण बस का पहिया फंस गया। स्थानीय लोगों ने सड़क की खराब स्थिति की शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है, यहां एक स्कूल बस सड़क के गड्ढों में फंसकर पलटने से बाल-बाल बच गई। बस में सवार बच्चों को इमरजेंसी खिड़की खोलकर सुरक्षित बाहर निकाला गया।
12 सितंबर की सुबह, लगभग 20 बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस बालागेरे-पनाथुर रोड पर एक गड्ढे में फंस गई और पलटने से बच गई। बच्चों को आपातकालीन गेट से निकाला गया।
हादसा बारिश के बाद हुए जलभराव और सड़क पर हुए गड्ढों में बस का पहिया फंसने से हुई। ट्रैफिक पुलिस और राहगीरों ने मिलकर बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला।
शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस सड़क पर गड्ढों, अधूरे नालों और बाढ़ की बार-बार शिकायतें की गई थीं। इस साल की शुरुआत में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा सड़क का निरीक्षण करने के बाद भी कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया।
बारिश के पानी की निकासी का नहीं है इंतजाम- स्थानीय
लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे खोदी गई नालियां अधूरी हैं और बारिश के पानी की निकासी का कोई उचित निकास नहीं है। बारिश के बाद गड्ढे फिर से उभर आते हैं और इन जगहों पर पानी जमा हो जाता है। यह पता लगाना मुश्किल है कि यह सिर्फ एक गड्ढा है या कोई गहरी खाई। जब भी हम नगर निगम के अधिकारियों से सवाल करते हैं या सुझाव देते हैं, तो वे जोर देकर कहते हैं कि उन्हें अपना काम करना आता है।
अभिभावकों ने स्कूलों को लिखा पत्र
घटना के बाद, अभिभावकों ने संबंधित स्कूलों को पत्र लिखकर मामले को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया। उन्होंनेकहा कि स्कूल मैनेजमेंट भी इस मामले को संबंधित अधिकारियों के सामने उठाएं, जिससे कि बच्चों के लिए सुरक्षित सड़क बनाने के लिए कोई एक्शन हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।