Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट के कामकाज की जानकारी देने के लिए न्यूजलेटर की शुरुआत, CJI बोले- यह एक नए युग का प्रतीक है

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 07:45 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने अपनी उपलब्धियों को बताने और अदालत के कामकाज के बारे में जानकारी मुहैया कराने के लिए एक मासिक न्यूजलेटर शुरू किया है। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट क्रानिकल कोर्ट के कामकाज के बारे में जानकारी का एक प्रमुख स्त्रोत बन जाएगा और पाठकों को अदालत कक्ष के भीतर और बाहर की गतिविधियों के बारे में जानकारी देगा।

    Hero Image
    मासिक न्यूजलेटर की हुई शुरुआत (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अपनी उपलब्धियों को बताने और अदालत के कामकाज के बारे में जानकारी मुहैया कराने के लिए एक मासिक न्यूजलेटर शुरू किया है।

    प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने पहले अंक के प्रकाशन की घोषणा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट क्रानिकल में कोई भी न्यायालय के इतिहास, हमारे कानूनी परिदृश्य को परिभाषित करने वाले प्रमुख निर्णयों को देखने के साथ ही प्रमुख व्यक्तियों के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझे विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट क्रानिकल कोर्ट के कामकाज के बारे में जानकारी का एक प्रमुख स्त्रोत बन जाएगा और पाठकों को अदालत कक्ष के भीतर और बाहर की गतिविधियों के बारे में जानकारी देगा।

    यह भी पढ़ें: SC से चेतावनी के बाद एक्‍शन मोड में मुख्‍य सचिव, 9 डिप्टी कमिश्नरों को जारी किया नोटिस; तीन दिन में देना होगा जवाब

    उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह न्यूजलेटर न्याय वितरण की सहयोगात्मक प्रक्रिया पर प्रकाश डालेगा और पाठकों को कोर्ट की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताएगा। यह कोर्ट के लिए पारदर्शिता, जुड़ाव और प्रगति के एक नए युग का भी प्रतीक है।

    यह भी पढ़ें: SC ने कामाख्या मंदिर में पूजा प्रबंधन की मौजूदा व्यवस्था जारी रखने की दी इजाजत, असम सरकार ने कहा- संतोषजनक ढंग से चला रहा काम