आंध्र प्रदेश की SBI बैंक में दो घंटे तक चोरी करते रहे चोर, ले उड़े 10 किलो सोना और 38 लाख रुपये
आंध्र प्रदेश के श्री सत्यसाई जिले में थुमुकुंटा गांव स्थित एसबीआई शाखा से चोरों ने 10 किलो सोना और 38 लाख रुपये की नकदी चुरा ली। हिंदूपुर पुलिस के अनुसार चोरी रविवार को हुई लेकिन जानकारी सोमवार को मिली। बैंक में सुरक्षा गार्ड की अनुपस्थिति और सुरक्षा में खामियों के बावजूद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीटीआई, हिंदूपुर। आंध्र प्रदेश में एसबीआई की शाखा से चोरों ने 10 किलो सोना और 38 लाख रुपये नकदी चोरी कर ली। पिछले चार सालों से इस शाखा में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है।
पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना श्री सत्यसाई जिले के थुमुकुंटा गांव में हुई। हिंदूपुर के पुलिस अधिकारी केवी महेश ने कहा कि चोरी रविवार लगभग दो बजे हुई। पुलिस को घटना की जानकारी सोमवार को मिली।
'दो घंटे तक बैंक में होती रही चोरी'
महेश ने बताया, हिंदूपुर मंडल के थुमुकुंटा एसबीआई शाखा से 38 लाख रुपये नकदी और 10 किलोग्राम सोना चोरी हो गया। संदेह है कि चोर बैंक की इस शाखा में करीब दो घंटे तक रहे। बैंक की सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को देखा गया।
पुलिस कर रही चोरों की तलाश
पुलिस को संदेह है कि अन्य लोग बाद में आए होंगे। पुलिस इंस्पेक्टर ने तीन महीने पहले ही सुरक्षा खामियों के बारे में आगाह किया था, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। इस बीच, पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।