Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारतीयों पर रोक लगाने की बात झूठ...', हज यात्रा के दौरान वीजा बैन पर क्या बोली सऊदी सरकार?

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 02:07 PM (IST)

    Saudi Arab Visa Update सऊदी अरब ने हज यात्रा के दौरान भारतीयों के वीजा पर रोक लगाने की खबरों का खंडन किया है। सऊदी सरकार के अनुसार इस बारे में कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। कई खबरों में दावा किया गया कि सऊदी अरब ने भारत समेत 14 देशों के वर्क वीजा रद्द कर दिए हैं। सऊदी सरकार ने इन खबरों को अफवाह बताया है।

    Hero Image
    सऊदी सरकार ने वीजा पर नहीं लगाया बैन। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सऊदी अरब ने हज यात्रा के दौरान भारतीयों के वीजा पर रोक लगाने वाली खबरों का सिरे से खंडन कर दिया है। सऊदी सरकार का कहना है कि उन्होंने इससे जुड़ा कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। यह सभी खबरें पूरी तरह से गलत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सऊदी अरब ने हज यात्रा के मद्देनजर भारत समेत 14 देशों का वर्क वीजा कुछ समय के लिए रद कर दिया है। हालांकि सऊदी सरकार ने इन खबरों को अफवाह करार दिया है।

    सऊदी ने नहीं लगाई रोक

    समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सऊदी सरकार ने भारतीय वीजा पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई है। एएनआई के अनुसार,

    सऊदी अरब के द्वारा भारतीयों का वीजा रद करने की खबर गलत है। सऊदी सरकार ने इस संदर्भ में कोई भी आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है। हालांकि हज यात्रा के दौरान भीड़भाड़ से बचने के लिए कम अवधि वाले वीजा पर कुछ तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं, हज यात्रा खत्म होने के बाद इन्हें भी हटा दिया जाएगा।

    14 देशों का वीजा रद करने का दावा

    बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सऊदी अरब ने हज यात्रा के तहत 30 जून तक के लिए 14 देशों का वर्क वीजा रद कर दिया है। 14 देशों की इस फेहरिस्त में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अल्जीरिया, मिस्त्र, इंडोनेशिया, ईराक, यमन, मोरक्को, नाइजीरिया, इथोपिया, सुडान और ट्यूनिशिया का नाम शामिल था।

    यह भी पढ़ें- USA: लॉस एंजेलिस में पुलिस ने पत्रकार को मारी गोली, विरोध प्रदर्शन की ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान हुआ हादसा, देखें वीडियो