'भारतीयों पर रोक लगाने की बात झूठ...', हज यात्रा के दौरान वीजा बैन पर क्या बोली सऊदी सरकार?
Saudi Arab Visa Update सऊदी अरब ने हज यात्रा के दौरान भारतीयों के वीजा पर रोक लगाने की खबरों का खंडन किया है। सऊदी सरकार के अनुसार इस बारे में कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। कई खबरों में दावा किया गया कि सऊदी अरब ने भारत समेत 14 देशों के वर्क वीजा रद्द कर दिए हैं। सऊदी सरकार ने इन खबरों को अफवाह बताया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सऊदी अरब ने हज यात्रा के दौरान भारतीयों के वीजा पर रोक लगाने वाली खबरों का सिरे से खंडन कर दिया है। सऊदी सरकार का कहना है कि उन्होंने इससे जुड़ा कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। यह सभी खबरें पूरी तरह से गलत हैं।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सऊदी अरब ने हज यात्रा के मद्देनजर भारत समेत 14 देशों का वर्क वीजा कुछ समय के लिए रद कर दिया है। हालांकि सऊदी सरकार ने इन खबरों को अफवाह करार दिया है।
सऊदी ने नहीं लगाई रोक
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सऊदी सरकार ने भारतीय वीजा पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई है। एएनआई के अनुसार,
सऊदी अरब के द्वारा भारतीयों का वीजा रद करने की खबर गलत है। सऊदी सरकार ने इस संदर्भ में कोई भी आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है। हालांकि हज यात्रा के दौरान भीड़भाड़ से बचने के लिए कम अवधि वाले वीजा पर कुछ तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं, हज यात्रा खत्म होने के बाद इन्हें भी हटा दिया जाएगा।
Reports about any bar on Indians travelling to Saudi Arabia are incorrect. The Saudi Government has not issued any notification on this matter. As a matter of practice, during the Hajj season, there are temporary restrictions on short term visas to avoid overcrowding during this…
— ANI (@ANI) June 9, 2025
14 देशों का वीजा रद करने का दावा
बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सऊदी अरब ने हज यात्रा के तहत 30 जून तक के लिए 14 देशों का वर्क वीजा रद कर दिया है। 14 देशों की इस फेहरिस्त में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अल्जीरिया, मिस्त्र, इंडोनेशिया, ईराक, यमन, मोरक्को, नाइजीरिया, इथोपिया, सुडान और ट्यूनिशिया का नाम शामिल था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।