ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने और 11 एयरबेस तबाह, सैटेलाइट तस्वीरें दे रही सबूत
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में जमकर तबाही मचाई। पहले पाकिस्तान और PoK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को बर्बाद किया गया और फिर पाक सेना पर जवाबी कार्रवाई करते हुए 11 एयरबेस को भी नुकसान पहुंचाया गया। बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तबाही की कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं। आइए देखते हैं वो तस्वीरें...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है। हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में जमकर तबाही मचाई है। भारतीय सेना ने पहले पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करते हुए 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। वहीं, पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के जवाब में पड़ोसी मुल्क के 11 एयरबेस तबाह कर दिए गए।
बीते दिन सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की तबाही के सारे सबूत भी पेश किए गए। भारतीय सेना ने आतंकी अड्डों और पाक सैन्य इलाकों को चुन-चुन कर निशाना बनाया था, जिनकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- 'हमारे पास भारत का कोई पायलट नहीं...', पाकिस्तान ने किया कबूल, कहा- सब सोशल मीडिया प्रोपेगेंडा
9 आतंकी ठिकाने तबाह
7 मई 2025 की रात सेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की। इस दौरान 9 जगहों पर हमला किया गया। इस लिस्ट में पाकिस्तान की 4 आतंकी अड्डों (बहावलपुर, मुर्दिके, सरजाल और मेहमूना जोया) और PoK के 5 आतंकी अड्डों (सवाई नाला, मुजफ्फराबाद, सैयदना बिलाल, गुलपुर, कोटली, बरनाला, भीमबर और अब्बास) के नाम शामिल हैं।
मुर्दिके में हमले की तस्वीरें
मुर्दिके को पाकिस्तान का बड़ा कमर्शियल हब कहा जाता है, जहां लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय भी है। इसे आतंक की नर्सरी कहा जाता है। 200 एकड़ में फैले इस मुख्यालय में आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप चलाए जाते हैं।
बहावलपुर में हमले की तस्वीरें
पाकिस्तान के पंजाब में स्थित बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का बेस है। 26/11 आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड मसूद अजहर यहां से आतंकी गतिविधियों को कंट्रोल करता है।
पाकिस्तानी सेना के 11 एयरबेस पर हमला
आतंकी अड्डों पर हमले से तिलमिलाए पाकिस्तान ने भारत के रिहायशी इलाकों में ड्रोन हमले करना शुरू कर दिया। इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सैन्य अड्डों पर हमला बोल दिया। भारतीय सेना ने रावलपिंडी, इस्लामाबाद और सियालकोट समेत पाक सेना के कई अहम सैन्य अड्डे तबाह कर दिए।
भारतीय सेना ने 3 घंटों के भीतर पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर हमला किया। इस लिस्ट में नूर खान, रफीकी, मुरीद, सुकरुर, सियालकोट, पसरुर, चुनियान, सरगोधा, सकारु, भोलारी और जकोबाबाद का नाम शामिल है।
25 मिनट में 24 मिसाइलें दागी
रिपोर्ट्स के अनुसार भारत ने 7 मई की रात को 25 मिनट में 24 मिसाइलों से पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकवादी मौत के घाट उतारे गए। भारतीय सेना ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान के एयरबेस पर किए गए हमलों में 40 के आसपास सैनिक मारे गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।