जयललिता के उत्तराधिकार की लड़ाई, पोइस गार्डन पर शशिकला के परिजनों का डेरा
शशिकला और उनका परिवार मंगलवार को जयललिता के अंतिम संस्कार के समय हर वक्त उनके पार्थिव शरीर वाले बक्से के पास जमा रहा था।
जागरण न्यूज नेटवर्क, चेन्नई। जयराम जयललिता को गुजरे अभी चार दिन भी नहीं हुए। उनकी करीबी शशिकला नटराजन के पति एम. नटराजन ने अम्मा के आलीशान घर पोइस गार्डन में डेरा जमा लिया है। जीते-जी जयललिता ने एम. नटराजन को उनके घर के आसपास भी फटकने की इजाजत नहीं दी थी। शशिकला का बढ़ता प्रभाव भी हर जगह देखा जा सकता है। वह और उनका परिवार मंगलवार को जयललिता के अंतिम संस्कार के समय हर वक्त उनके पार्थिव शरीर वाले बक्से के पास जमा रहा था।
राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा भी है कि पार्टी की आलाकमान का साया हटते ही अन्नाद्रमुक में उत्तराधिकार की लड़ाई उभरने लगी है। शशिकला के पति को किसी न्यूज चैनलों के हवाले से कहते दिखाया गया कि एक आम आदमी भी पार्टी का नेतृत्व कर सकता है।
मन्नारगुडी माफिया की भी वापसी :-
पांच साल की खामोशी के बाद राजनीतिक गलियारों में शशिकला के पति की वापसी एक अहम घटना है। राज्य सरकार के पूर्व पीआरओ एम. नटराजन को वर्ष 2012 में जयललिता के शासनकाल में ही जेल भी हुई थी। और उन्हें राजनीतिक हलकों से एकदम बाहर खदेड़ दिया गया था। उनके साथ ही शशिकला की कोटरी कहलाने वाले समूचे मन्नारगुडी माफिया को जयललिता के आवास पर मंडराते देखा जा सकता है।
जबकि पांच साल पहले जयललिता ने इन सबकी छुट्टी कर दी थी। गौरतलब है कि शशिकला के भाई दिवाहरन, बहनोई जे.इवारसी, भतीजे वेंकटेश और महादेवन और उनकी भांजी के पति शिवकुमार आदि ने भी जयललिता के निवास पर डेरा डाल लिया है।
जयललिता के अपोलो अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेताओं को अंदाजा हो गया था कि एम. नटराजन का इरादा जयललिता की विरासत पर कब्जा जमाने का है। वह हरेक से यही कहते सुने गए कि जयललिता की अंतिम इच्छा शशिकला को अपना उत्तराधिकारी बनाने की है। लेकिन पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ऐसा होने वाला नहीं है।
विभाजन के कगार पर अन्नाद्रमुक :
शशिकला कैंप का विरोधी धड़ा इतनी आसानी से मन्नारगुडी माफिया (शशिकला के संबंधी और करीबी) के लिए सत्ता नहीं छोड़ने वाला है।
अन्नाद्रमुक में अब कई ऐसे धड़े हैं जो सत्ता संभालने के अपने दावों की पैरवी करते नजर आ रहे हैं। एक तरफ जब अन्नाद्रमुक के नेता आपस में भिड़े हुए हैं, द्रमुक और भाजपा ने पूरे घटनाक्रम पर पैनी निगाह गड़ा रखी है। अन्नाद्रमुक के एक विधायक का कहना है कि इस लड़ाई झगड़े में मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम किसके साथ हैं, लेकिन उनकी अपनी ही योजनाएं हैं।
बताया जाता है कि पन्नीर सेल्वम ने गुरुवार को पोइस गार्डन में शशिकला से मुलाकात की। इस दो घंटे की बैठकमें उनके साथ कैबिनेट मंत्री सी. श्रीनिवासन समेत कई और मंत्री भी मौजूद थे। जयललिता के निधन के बाद अन्नाद्रमुक का अध्यक्ष पद भी खाली है। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि शशिकला को अन्नाद्रमुक में अब बड़ी भूमिका दी जा सकती है।
जयललिता का घर स्मारक बनाने की अपील ::-
इरोड : दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निवास पोइस गार्डन को उनका स्मारक 'वेधा निलायम' बनाने की टीएनसीसी ने अपील की है। टीएनसीसी के अध्यक्ष एस. तिरुनावुक्कारुसु ने कहा कि राज्य सरकार इसका अधिग्रहण कर ले और इसमें जयललिता की इस्तेमाल की हुई चीजों की प्रदर्शनी लगाई जाए। साथ ही इस संग्रहालय को जनता के लिए खोला जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।