Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई पलानीस्वामी की जीत पर चेन्नई से अग्रहारा जेल तक खुशी की लहर

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Sun, 19 Feb 2017 10:36 AM (IST)

    ई पलानीस्वामी ने तमिलनाडु विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया। बताया जा रहा है कि जेल में सजा काट रहीं शशिकला काफी खुश नजर आईं।

    ई पलानीस्वामी की जीत पर चेन्नई से अग्रहारा जेल तक खुशी की लहर

    नई दिल्ली(जेएनएन)। शनिवार को तमिलनाडु विधानसभा में हंगामे के बीच इ पलानीस्वामी ने विश्वासमत हासिल किया। लेकिन चेन्नई से दूर अग्रहारा सेंट्रल जेल में सजा काट रहीं शशिकला की पूरे घटनाक्रम पर नजर बनी रही। तमिलनाडु विधानसभा के भीतर चल रही कार्यवाही को देखने की इच्छा जताई और टीवी की मांग की। शशिकला की मांग पर एक विशेष कमरे में टीवी की व्यवस्था की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शशिकला और उनकी भतीजी इलावारसी को जेल के प्रथम तल पर बने बैरक में रखा गया है, जहां टीवी की सुविधा नहीं है। शशिकला ने तमिलनाडु की राजनीतिक घटनाक्रम से बाखबर रहने के लिए जेल प्रशासन से टीवी मुहैया कराने की अपील की थी। बताया जा रहा है कि विश्वासमत में इ पलानीस्वामी द्वारा कामयाबी हासिल करने के बाद शशिकला खुश नजर आईं। मोबाइल फोन के जरिए उन्होंने कैबिनेट के कई मंत्रियों से बातचीत की।

    यह भी पढ़ें: जब शशिकला ने कहा कि मैं निम्न स्तर की चोर नहीं, खुली जीप में नहीं बैठूंगी

    बताया जा रहा है कि शशिकला को ए क्लास सुविधा मुहैया कराने के लिए उनके वकीलों की टीम लगातार कोशिश की जा रही है। शशिकला के वकीलों ने उनकी सेहत का हवाला देते हुए ए क्लास सुविधा की मांग की थी। उनके वकील एस कुलशेकरन ने बताया कि उम्र संबंधी दिक्कतों की वजह से उन्हें ए क्लास सुविधा से मरहूम नहीं किया जा सकता है।