Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 42, घटनास्थल से अभी भी मिल रहे शरीर के अंग; 8 लोग लापता

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 11:44 PM (IST)

    तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। पुलिस के अनुसार 30 जून को हुए विस्फोट में झुलसे एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया और एक अन्य की पहचान डीएनए प्रोफाइलिंग से हुई। विस्फोट के बाद आठ लोग अभी भी लापता हैं।

    Hero Image
    विस्फोट में झुलसे एक व्यक्ति ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया (फोटो: पीटीआई)

    पीटीआई, हैदराबाद। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। पुलिस के मुताबिक, 30 जून को हुए विस्फोट में झुलसे एक व्यक्ति ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दूसरे दूसरे व्यक्ति की मौत की पुष्टि डीएनए प्रोफाइलिंग के जरिए हुई। प्लांट में हुए विस्फोट के बाद आठ लोग अभी लापता हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'फोरेंसिक साइंस लैब में नमूने हैं। कल भी हड्डियां बरामद की गई थीं और आज शरीर के अन्य अंग मिले हैं।'

    डीएनए मिलान कर रहे एक्सपर्ट

    पुलिस कहा कहना है कि इन सभी नमूनों का परिवार के सदस्यों के डीएनए से मिलान कराया जाएगा और मिलान होने पर लापता व्यक्तियों की संख्या में कमी आएगी। रविवार तक अठारह लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा था, जबकि 14 घायलों को पहले ही छुट्टी दे दी गई थी।

    अधिकारी ने बताया कि 40 लोगों के शव उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिए गए हैं। बता दें कि दुर्घटना के समय प्लांट में 143 लोग काम कर रहे थे और उनमें से 61 सुरक्षित बाहर आ गए।

    यह भी पढ़ें: तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री विस्फोट में रोहतास के दो और श्रमिकों के शव की हुई पहचान