Rohtas News: तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री विस्फोट में रोहतास के दो और श्रमिकों के शव की हुई पहचान
तेलंगाना के सिंगाची में एक रासायनिक कंपनी में विस्फोट में रोहतास के दिलीप गोसाईं और दीपक पासवान की मौत हो गई। डीएनए जांच से शवों की पहचान हुई। बिहार भवन ने तात्कालिक सहायता प्रदान की है और सरकार से अतिरिक्त सहायता का वादा किया है। शवों के रविवार तक गांव पहुंचने की संभावना है गांव में मातम पसरा हुआ है।

जागरण संवाददाता, काराकाट (रोहतास)। तेलंगाना के सिंगाची स्थित केमिकल कंपनी में पांच दिन पूर्व हुए विस्फोट में झुलस जाने से मौत के शिकार हुए थाना क्षेत्र के अमरथा निवासी दिलीप गोसाईं व दीपक पासवान के शवों की भी पहचान हो गई है।
परिजन व ग्रामीणों के अनुसार, रविवार की शाम तक शवों को यहां पहुंचने की संभावना है। इन दोनों शवों की पहचान भी डीएनए जांच में हुई।
तेलंगाना में उपस्थित घायल डब्लू पासवान की बहन कंचन कुमारी व गांव के नरेंद्र तिवारी से यह जानकारी मिली।
तेलांगना स्थित बिहार भवन के एलइओ सौरभ सुमन ने भी इसकी जानकारी देते हुए कहा कि तात्कालिक व्यवस्था के लिए इनके स्वजनों को एक-एक लाख रुपये दे दिए गए हैं।
तेलंगाना सरकार, सरकार व केंद्र सरकारों से मिलने वाली शेष सहायता राशि भी मृतकों के आश्रितों को उपलब्ध कराई जाएगी।
वहां के किसी अन्य कंपनी में कार्यरत गांव के नरेंद्र तिवारी के अनुसार यहां पहुंचे बिहार के श्रम विभाग से जुड़े अधिकारियों व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों से काफी सहयोग मिला। दोनों शव शुक्रवार को एम्बुलेंस के जरिए गांव के लिए निकल गया है।
कछवां थाना के खिरियांव गांव निवासी नागा पासवान का शव कल ही भेज दिया गया है। घायल डब्लू पासवान की बहन कंचन ने बताया कि आज दूसरी बार भाई ने पिताजी से वीडियो काल पर बात की।
घायल अवस्था में इलाज करा रहे पुत्र को देख पिता शिवजी राम के आंखों से आंसू निकल रहे थे। अनिल सिंह व अन्य ग्रामीणों के अनुसार इस घटना को छह दिन बीतने वाले हैं, लेकिन गांव में आज भी मातम पसरा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।