Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    थरूर के बाद अब खुर्शीद, PAK के साथ अपनी पार्टी को भी दिखाया आईना; बोले- 'पाकिस्तान ने सीजफायर के लिए जोड़े थे हाथ'

    Updated: Sat, 31 May 2025 10:30 AM (IST)

    कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद हुए सीजफायर पर स्पष्ट रूप से कहा कि पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ जिसके कारण उसने सीजफायर का प्रस्ताव रखा। उन्होंने इस संबंध में तमाम दावों और अफवाहों को खारिज किया। खुर्शीद ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान से संपर्क नहीं किया बल्कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने तनाव कम करने के लिए भारतीय डीजीएमओ से संपर्क किया था।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता का ये बयान खुद उनकी पार्टी लाइन से इतर है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद हुए सीजफायर को लेकर दो टूक जवाब दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि पाकिस्तान को संघर्ष में भारी नुकसान हुआ था और इसी वजह से उसने सीजफायर की पेशकश की। इसके साथ ही उन्होंने सीजफायर से जुड़े तमाम दावों और अफवाहों को बकवास करार दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेता का ये बयान खुद उनकी पार्टी लाइन से इतर है। कांग्रेस लगातार सरकार से सीजफायर में ट्रंप के कथित हस्तक्षेप के दावों पर सवाल उठा रही थी। सलमान खुर्शीद ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ संपर्क नहीं किया, बल्कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तनाव खत्म करने के लिए पाकिस्तान के डीजीएमओ से संपर्क किया था।

    'पहले किसका फोन आया था?'

    कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, "आप में से एक ने पूछा, हम क्यों (सीजफायर) रुके? यह कहना पूरी तरह से बकवास है कि हमने उन्हें (पाकिस्तान को) पहले फोन किया। हमने उन्हें पहले क्यों बुलाया? जब फोन किया गया, तब कौन रिसीव कर रहा था? यह सभी के लिए साफ है कि फोन पाकिस्तान के डीजीएमओ से भारत के डीजीएमओ को आया था। और जब उन्होंने कहा कि 'रोक दीजिए' तो हमने रोक दिया और फिर हमने उन पर कोई और हमला नहीं किया।"

    थरूर ने भी पाकिस्तान की लगा दी क्लास

    भारत सरकार ने कई देशों में ऑल पार्टी डेलिगेशन भेजा है। इसमें एक डेलिगेशन में कांग्रेस नेता शशि थरूर भी शामिल हैं। शशि थरूर ने बीते दिन पाकिस्तान की जमकर क्लास लगाई थी। 

    शशि थरूर ने कहा था, "पाकिस्तान की मिल रहे सिंधु जल इसलिए स्थगित की गई क्योंकि हमने आपसी सौहार्द और अच्छी नीयत से समझौते पर हस्ताक्षर किया था। लेकिन पाकिस्तान आतंकवाद को लगातार शह दे रहा है इसलिए हमने सिंधु जल संधि स्थगित कर दी।"

    (पीटीआई इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: थरूर ने लगाई क्लास तो 48 घंटे में ही बदले कोलंबिया के सुर, वापस लिया PAK के प्रति संवेदना वाला बयान