Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Saif Ali Khan case: कब पकड़ा जाएगा सैफ अली खान का हमलावर? रडार पर 50 लोग, एक्टर के स्टाफ के बयान से गहराया रहस्य

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 10:13 AM (IST)

    Saif Ali Khan attacked सैफ अली खान पर हुए हमले के कई घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सैफ पर कई बार चाकू से वार किया गया था। हमलावर के कई वीडियो भी सामने आ चुके हैं लेकिन इसके बावजूद उसका कोई पता नहीं लग सका है। अब आरोपियों की तलाश के लिए मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने 40 टीमें बनाई हैं।

    Hero Image
    Saif Ali Khan attacked सैफ के आरोपी अब भी पकड़े नहीं गए।

    डिजिटल डेस्क, मुंबई। Saif Ali Khan attacked बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के दो दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सैफ पर 6 बार चाकू से वार करने वाले आरोपी के कई वीडियो सामने आ चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उसका कोई पता नहीं लग सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आरोपियों की तलाश के लिए मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने 40 टीमें बनाई हैं। पुलिस ने कहा कि 50 लोग रडार पर हैं।

    सैफ पर चाकू से कई बार हुआ हमला

    बता दें कि सैफ पर बुधवार की आधी रात बांद्रा स्थित उनके 12वीं मंजिल पर फ्लैट में घुसकर चोर ने चाकू से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सैफ को गर्दन, पीठ और हाथ पर गंभीर चोट आई है। 

    मेल नहीं खा रहा स्टाफ का बयान

    मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को कई सुराग मिले हैं और जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हमले के बाद सैफ को अस्पताल ले जाने वाले आटो ड्राइवर एवं लीलावती अस्पताल के डाक्टर के बयानों से अभिनेता के स्टाफ के बयान मेल नहीं खा रहे हैं। इससे हमले का रहस्य और गहराता दिख रहा है। 

    रात में बेवजह घूमने वाले भी रडार पर

    इस बीच आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने रात में बेवजह घूमने वाले लोगों की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही जिन लोगों के नाम पहले से पुलिस रिकॉर्ड में हैं, उन्हें भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया जा रहा है।

    करीना समेत कई लोगों के बयान दर्ज 

    पुलिस पूछताछ के दौरान सीसीटीवी फुटेज में कैद आरोपियों की तस्वीर भी दिखा रही है। कल रात पुलिस 15 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी। शुक्रवार को अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने पति और अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार सुबह बांद्रा स्थित उनके आवास पर हुए हमले के संबंध में बांद्रा पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया।

    पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शुक्रवार शाम को उनके आवास पर बयान दर्ज कराया गया। हमले के सिलसिले में अब तक 30 से ज्यादा बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: तैमूर की नैनी को बनाया था बंधक, मांगे 1 करोड़ रुपए; सैफ अली खान के घर में चाकूबाज ने और क्या क्या किया?