Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारा इंडिया का क्षेत्रीय प्रबंधक भोपाल से गिरफ्तार, निवेशकों की जमा रकम फंसने के बाद दर्ज हुआ था केस

    निवेशकों के पैसे फंसने के मामले में सहारा इंडिया के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक शिवाजी सिंह को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही वह फरार था। पुलिस को सूचना मिली कि शिवाजी सिंह भोपाल में छिपा है। कोर्ट में पेश कर पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।

    By Digital Desk Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Mon, 25 Aug 2025 02:00 AM (IST)
    Hero Image
    एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार था (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निवेशकों की जमा रकम फंसने के मामले में सहारा इंडिया के मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक शिवाजी सिंह को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही वह फरार था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पीपीगंज का निवासी शिवाजी सिंह वर्तमान में भोपाल के अवधपुरी क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, चार जनवरी 2023 को सीहोर निवासी राजाराम राठौर ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी।

    पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

    शिकायत के आधार पर सहारा इंडिया की सीहोर स्थित शाखा सम्राट कॉम्प्लेक्स में कार्यरत मैनेजर एसके मगार्डे, कैशियर योगेंद्र चौधरी, रीजनल मैनेजर शिवाजी सिंह और जोनल मैनेजर जयप्रकाश श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

    पुलिस लगातार आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि शिवाजी सिंह भोपाल में छिपा है। आरोपित को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस ने रिमांड पर लिया है।

    यह भी पढ़ें- सहारा इंडिया बोकारो का जोनल मैनेजर सुंदर झा मधुबनी से गिरफ्तार, 400 करोड़ रुपये फर्जीवाड़ा का मामला