Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारा इंडिया बोकारो का जोनल मैनेजर सुंदर झा मधुबनी से गिरफ्तार, 400 करोड़ रुपये फर्जीवाड़ा का मामला

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:11 PM (IST)

    चार सौ करोड़ रुपये से अधिक का फर्जीवाड़ा मामले की जांच कर रही सीआइडी ने सहारा इंडिया बोकारो के जोनल मैनेजर सुंदर झा को गिरफ्तार किया है। सुंदर झा की गिरफ्तारी मधुबनी के पंडोल से हुई जहां से लेकर सीआइडी की टीम रांची पहुंची न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    Hero Image
    400 करोड़ के फर्जीवाड़ा में सहारा इंडिया बोकारो का जोनल मैनेजर सुंदर झा गिरफ्तार।

    राज्य ब्यूरो, रांची । करीब 400 करोड़ रुपये से अधिक का फर्जीवाड़ा मामले की जांच कर रही सीआइडी ने सहारा इंडिया बोकारो के जोनल मैनेजर सुंदर झा को गिरफ्तार किया है।

    सुंदर झा की गिरफ्तारी मधुबनी के पंडोल से हुई, जहां से लेकर सीआइडी की टीम रांची पहुंची, न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    सीआइडी ने इस केस में दूसरे जोनल मैनेजर को पकड़ा है। सीआइडी ने इससे पूर्व 28 जुलाई को सहारा इंडिया रांची के जोनल मैनेजर संजीव कुमार को पटना के बाढ़ से गिरफ्तार किया था।

    फर्जीवाड़ा का यह मामला 30 नवंबर 2024 को सीआइडी थाने में दर्ज हुआ था। इस केस में सहारा प्रमुख सुब्रत राय (अब मृत), उनकी पत्नी स्वपना राय, भाई जयब्रत राय, बेटे सुशांतो व सिमांतो राय, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, नीरज कुमार पाल, सुंदर झा व संजीव कुमार के अलावा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमुख कंपनियां सहारा इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सहारा यूनिवर्सल मल्टीपरपस सोसायटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारा क्यू शाप यूनिक प्रोडक्ट्स रेंज लिमिटेड, सहारा क्यू शाप ईस्ट सहरा इंडिया कामर्शियल कोआपरेटिव लिमिटेड को आरोपित बनाया गया था।

    मैसिडोनिया की नागरिकता ले चुका है सहारा प्रमुख का परिवार

    400 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपित सहारा प्रमुख सुब्रत राय का पूरा परिवार मैसिडोनिया की नागरिकता ले चुका है। सीआइडी ने जांच में पूरे परिवार को ठगी का दोषी पाया है।

    परिवार के सभी सदस्यों के मैसिडोनिया में होने के चलते सीआइडी उनकी गिरफ्तारी नहीं कर पा रही है। आरोपितों में सहारा प्रमुख की पत्नी स्वप्ना राय, बेटे सीमांतो राय व सुशांतो राय मैसिडोनिया में हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए सीआइडी रेड कार्नर नोटिस की अनुशंसा करेगी।