Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सेना के जखीरे में S-400 का आएगा 'नया स्टॉक', रूस ने कहा- 'पाक के साथ संघर्ष में कारगार रहा Air Defence सिस्टम'

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 06:23 PM (IST)

    S-400 Missile Systemभारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष में रूस के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने भारत के लिए रक्षा कवच का काम किया। इस सिस्टम ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे खतरों को हवा में ही नष्ट कर दिया। रूस ने भी माना कि S-400 ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए। रूस 2025-26 तक भारत को S-400 की बाकी यूनिट्स देने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image
    रूस ने बताया कि बाकी के दो S-400 यूनिट्स के लिए डील चल रही है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले महीने हुए सैन्य संघर्ष में भारत के लिए S-400 एयर डिफेंस सिस्टम रक्षा कवच की तरह सुरक्षा देता रहा। इस एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे सभी खतरों को हवा में ही नेस्तनाबूद कर दिया। इस बीच रूस ने भी माना है कि भारत के S-400 ने पाकिस्तान के 'छक्के छुड़ा' दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस के भारत में मिशन उप प्रमुख रोमन बाबुश्किन ने सोमवार को कहा कि रूस 2025-2026 तक भारत को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की बची हुई यूनिटस् देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस बात पर भी रोशनी डाली कि हाल के भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान इस एयर डिफेंस ने "अपना काम बखूबी" निभाया था।

    भारत-रूस के बीच सहयोग का लंबा इतिहास: Russia

    रोमन ने एयर डिफेंस और एंटी ड्रोन सिस्टम में भारत के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की ओर भी इशारा किया। उन्होंने कहा, "हमने सुना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्षों के दौरान S-400 ने कारगर तरीके से काम किया। हमारे बीच सहयोग का एक लंबा इतिहास है।"

    बाबुश्किन ने बताया कि बाकी के दो S-400 यूनिट्स के लिए डील चल रही है। उन्होंने कहा कि इसकी डिलीवरी 2025-26 तक होने की उम्मीद है। बता दें भारत ने 2018 में रूस के साथ S-400 ट्रायम्फ मिसाइल प्रणाली के पांच स्क्वाड्रन के लिए 5.43 बिलियन अमेरिकी डॉलर का सौदा किया था।

    (पीटीआई इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: अमेरिका में फलस्तीन का समर्थन करना भारतवंशी छात्रा को पड़ा भारी, विश्वविद्यालय ने की कार्रवाई

    comedy show banner
    comedy show banner