जयशंकर ने 5 देशों के विदेश मंत्रियों के साथ कीं द्विपक्षीय बैठकें, रायसीना डायलॉग समेत इन मुद्दों का जिक्र
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने नई दिल्ली आए हुए फ्रांस सिंगापुर ओमान स्लोवेनिया और मालदीव के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से साझा की। (फोटो एपी)

नई दिल्ली, पीटीआई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को पांच देशों के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। बता दें कि जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने नई दिल्ली आए हुए फ्रांस, सिंगापुर, ओमान , स्लोवेनिया और मालदीव के अपने समकक्षों के साथ जयशंकर ने वार्ता की।
जयशंकर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर समकक्षों के साथ मुलाकात की जानकारी साझा की। उन्होंने ट्वीट में कहा कि फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना के साथ एक सार्थक मुलाकात। भारत की जी20 अध्यक्षता के लिए उनके समर्थन की सराहना की। वैश्विक और बहुपक्षीय मुद्दों पर और अधिक निकटता से समन्वय करने पर सहमती बनी। साथ ही द्विपक्षीय संबंधों की भी समीक्षा की।
जयशंकर ने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से भी मुलाकात की। उन्होंने बताया कि विवियन बालाकृष्णन से मिलकर हमेशा खुशी होती है। अनवरत दृढ़ सहयोग तथा अन्य विषयों पर विचारों का अच्छा आदान-प्रदान हुआ। हमारे देशों ने मिलकर बहुत कुछ अर्जित किया है और तीव्रता से बदलते इस विश्व में आगे भी अपार संभावनाएं उपजती हैं।
Always a pleasure to meet FM @VivianBala of Singapore.
A good exchange on our ever strengthening cooperation and more. Much done and lots of possibilities in a fast changing world. pic.twitter.com/sUzOAjoSwC
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 3, 2023
रायसीना डायलॉग में ओमान की भागीदारी महत्वपूर्ण
जयशंकर ने ओमान के अपने समकक्ष बद्र अलबुसैदी से मुलाकात की भी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि बद्र अलबुसैदी से गर्मजोशी भरी मुलाकात हुई। जी20 विदेश मंत्रियों और रायसीना डायलॉग 2023 में उनकी भागीदारी महत्वपूर्ण है। हमारा द्विपक्षीय सहयोग निरंतर मजबूत हो रहा है।
जयशंकर की तंजा फाजोन के साथ हुई पहली मुलाकात
जयशंकर ने इन विदेश मंत्रियों के अलावा मालदीव और स्लोवेनिया के अपने समकक्षों के साथ वार्ता की। जयशंकर ने बताया कि स्लोवेनिया की विदेश मंत्री तंजा फाजोन के साथ पहली सौहार्दपूर्ण मुलाकात हुई। हमारे द्विपक्षीय और भारत-यूरोपीय संघ प्रारूप में संबंधों को सराहा। विशेष रूप से आर्थिक और तकनीकी क्षेत्र में आपसी संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। साथ ही वैश्विक घटनाक्रमों पर भी बातचीत हुई।
मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ मुलाकात की जानकारी देते हुए जयशंकर ने बताया कि उनके साथ मिलकर अच्छा लगा। मालदीव के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और ग्लोबल साउथ के हमारे पक्ष के विषय में उनके हार्दिक भावनाओं की सराहना की।
Good to meet @abdulla_shahid , FM of our special neighbor Maldives.
Appreciated his warm sentiments about our commitment to Maldives and our advocacy of the Global South. pic.twitter.com/nNDYAYSbzT
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 3, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।