Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raisina Dialogue: विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कैसे काम करती है सरकार, बोले- पीएम मोदी हैं हमारे कप्तान

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 03 Mar 2023 07:01 PM (IST)

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना एक क्रिकेट टीम के कप्तान से की है और केंद्र सरकार के कामकाज के तरीके की तुलना क्रिकेट टीम से की है। उन्होंने पीएम मोदी को कप्तान बताया है। Photo- ANI

    Hero Image
    विदेश मंत्री जयशंकर ने पीएम मोदी को बताया कप्तान।

    नई दिल्ली, पीटीआई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना एक क्रिकेट टीम के कप्तान से की है और केंद्र सरकार के कामकाज के तरीके की तुलना क्रिकेट टीम से की है। उन्होंने पीएम मोदी को कप्तान बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सुबह छह से शुरू होती है नेट प्रैक्टिस'

    जयशंकर ने कहा कि सुबह छह बजे से ही नेट प्रैक्टिस शुरू हो जाती है, जो देर रात तक चलती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने 'गेंदबाजों' (यानी कि मंत्रिमंडल) से विकेट लेने की उम्मीद करते हुए, कुछ हद तक आजादी दी है।

    पीएम मोदी की क्षमता से सभी वाकिफ

    विदेश मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की कड़े फैसले लेने की क्षमता तब भी दिखी थी, जब भारत ने कोविड के प्रकोप के बाद लॉकडाउन की घोषणा करने, टीकों के उत्पादन को बढ़ाने, टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने और टीकों की जरूरत वाले देशों की मदद करने का फैसला किया था।

    रायसीना डायलॉग में बोले विदेश मंत्री

    ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन के साथ रायसीना डायलॉग में जयशंकर ने कहा, 'कप्तान मोदी के साथ नेट अभ्यास बहुत होता है। नेट अभ्यास सुबह छह बजे शुरू होता है और काफी देर तक चलता है।'

    विदेश मंत्री ने कहा कि कैप्टन मोदी ने भी अपने सहयोगियों को भी एक हद तक छूट दी है और किसी विशेष स्थिति से निपटने के लिए उन पर भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा, 'अगर आपके पास कोई विशेष गेंदबाज है, जिस पर आपको भरोसा है, तो आप उन्हें छूट देंगे, आप उन्हें सही समय पर गेंद फेंकने को कहेंगे, क्योंकि आप विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए उन पर भरोसा करते हैं।'

    पीएम मोदी के ऐतिहासिक फैसले

    विदेश मंत्री ने कहा कि तीन साल पहले जब कोविड महामारी फैली थी, तब प्रधानमंत्री ने कड़े फैसले लिए थे। उन्होंने कहा, 'हम सभी अगर तीन साल पीछे मुड़कर देखें, तो लॉकडाउन का फैसला एक बहुत ही कठिन निर्णय था। अगर हमने वह निर्णय नहीं लिया होता तो आज की स्थिति कुछ और होती।'

    comedy show banner
    comedy show banner