Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Russia Ukraine War: क्या है ICBM जिसने यूक्रेन में मचाई तबाही? जानिए कितनी खतरनाक है इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 07:55 PM (IST)

    Russia Ukraine War What Is ICBM Missile Range Speed Countries रूस और यूक्रेन के बीच के बीच जंग अब बेहद खतरनाक मोड़ पर आ गई है। गुरुवार को रूसी सेना ने यूक्रेन के Dnipro शहर पर इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों (ICBM) की बौछार कर दी। यूक्रेनी वायु सेना ने कहा कि रूस ने एक किंजल हाइपरसोनिक मिसाइल और सात केएच-101 क्रूज मिसाइलें भी दागीं जिनमें से छह को मार गिराया गया।

    Hero Image
    इंटरकॉन्टीनेंट बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) ( Photo Jagran )

    What Is ICBM Missile: रॉयटर्स, कीव। रूस ने गुरुवार को यूक्रेन के Dnipro शहर पर इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों (ICBM) से ताबड़तोड़ हमले किए। इस युद्ध (Russia Ukraine War) में रूस ने पहली बार (ICBM) मिसाइल से हमला किया है। ICBM मिसाइल को बेहद खतरनाक माना जाता है। ICBM मिसाइल क्या होती है, ICBM मिसाइल की रेंज (ICBM Missile Range) और उसकी मारक क्षमता (ICBM Missile Speed) समेत पूरी डिटेल जानिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है ICBM मिसाइल?

    इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों (ICBM) को परमाणु हथियार को ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है। रूस ने यूक्रेन के नीपर शहर पर जिस रूसी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल को दागा, वह RS-26 रुबेज थी।

    ICBM की मारक क्षमता कितनी है?

    आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन के अनुसार, ठोस ईंधन वाली RS-26 की मारक क्षमता 5800 किलोमीटर है। हालांकि, कुछ आईसीबीएम की रेंज नौ हजार किलोमीटर से भी अधिक होती है।

    कितनी खतरनाक है ICBM मिसाइल?

    आईसीबीएम को साइलो या मोबाइल लॉन्च वाहनों से लॉन्च किया जाता है। ठोस ईंधन वाली आईसीबीएम को अधिक खतरनाक माना जाता है, जबकि तरल ईंधन वाली आईसीबीएम मिसाइल को कम समय में लॉन्च किया जा सकता है।

    सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) के अनुसार, RS-26 का पहली बार 2012 में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था और अनुमान है कि यह 12 मीटर (40 फीट) लंबी और 36 टन वजनी है। RS-26 800 किलोग्राम (1,765 पाउंड) का परमाणु वारहेड ले जा सकता है।

    क्या है अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल

    • ICBM एक बैलिस्टिक मिसाइल
    • इसकी मारक सीमा 5800 किलोमीटर है
    • यह 40 फीट लंबी और 36 टन वजनी है
    • परमाणु हथियार से हमले के लिए डिजाइन किया गया
    • इनमें एक से अधिक वारहेड्स लगाए जा सकते हैं
    • ICBM को साइलो या मोबाइल लॉन्च वाहनों से लॉन्च किया जाता है
    • ये ठोस या तरल ईंधन वाली होती हैं

    किन-किन देशों के पास है आईसीबीएम

    • संयुक्त राज्य अमेरिका
    • रूस
    • चीन
    • फ्रांस
    • भारत
    • यूनाइटेड किंगडम
    • इजरायल
    • उत्तर कोरिया

    हमले के बाद कई जगह लगी आग

    यूक्रेन वायु सेना ने कहा कि रूसी मिसाइल हमले ने मध्य-पूर्वी शहर Dnipro में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया। हालांकि, वायु सेना ने यह नहीं बताया कि ICBM ने किसको निशाना बनाया था या इससे कोई नुकसान हुआ था या नहीं। क्षेत्रीय गवर्नर सेरही लिसाक ने कहा कि मिसाइल हमले से एक औद्योगिक उपक्रम को नुकसान पहुंचा है। Dnipro शहर में आग लग गई और कई लोग घायल हो गए हैं।

    रूस ने पहले ही दी थी चेतावनी

    बता दें कि हाल ही में यूक्रेन ने रूस पर अमेरिकी और ब्रिटिश मिसाइलों से हमला किया था। इस हमले के बाद रूस ने ने चेतावनी दी थी कि वह इस तरह की कार्रवाई को एक बड़े चैलेंज के रूप में देख रहा है। जल्द ही यूक्रेन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

    रूस ने यूक्रेनी वायु सेना के बयान पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की। वायु सेना के बयान के बारे में मीडिया द्वारा पूछे जाने पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा कि टिप्पणी के लिए रूसी सेना से संपर्क करें।