Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी-पुतिन की कार में सीक्रेट टॉक से उठ गया पर्दा, ट्रंप से क्या है इसका कनेक्शन?

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 01:38 PM (IST)

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बताया कि उन्होंने चीन के तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी औरस लिमो में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अलास्का में हुई बातचीत के बारे में बताया था। यह मुलाकात एक घंटे तक चली। पुतिन ने मोदी का 10 मिनट तक इंतजार किया और होटल पहुंचने के बाद भी बातचीत जारी रही।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अलास्का में हुई अपनी बातचीत का जिक्र किया था।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुलासा किया है कि उन्होंने चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान अपनी शानदार रूसी औरस लिमो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अलास्का में हुई अपनी बातचीत का जिक्र किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मुलाकात कोई साधारण गपशप नहीं थी, बल्कि दो बड़े नेताओं के बीच गहरी और गोपनीय चर्चा का हिस्सा थी। पुतिन ने कहा, "यह कोई राज नहीं है, मैंने उन्हें (मोदी) अलास्का में हुई बातचीत के बारे में बताया था।"

    31 अगस्त और 1 सितंबर को तियानजिन में हुए एससीओ शिखर सम्मेलन में 20 से ज़्यादा विश्व नेता और दस अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख शामिल थे। इस मौके पर पुतिन और मोदी की मुलाकात ने सबका ध्यान खींचा, खासकर जब दोनों ने पुतिन की बख्तरबंद औरस लिमो में करीब एक घंटे तक बातचीत की।

    क्यों खास थी यह मुलाकात?

    राष्ट्रपति पुतिन ने मोदी का इंतजार करीब 10 मिनट तक किया, फिर दोनों नेता लिमो में सवार हुए। मुलाकात के लिए जगह तक पहुंचने में 15 मिनट लगे, लेकिन दोनों ने गाड़ी में ही 45 मिनट और बिताए, क्योंकि उनकी बातचीत इतनी अहम थी कि उसे बीच में रोकना उन्हें मुनासिब नहीं लगा।

    क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया, "दोनों नेता गाड़ी में इतने सहज थे कि उन्होंने बातचीत को होटल पहुंचने के बाद भी जारी रखा गया।"

    (कई एजेंसियों के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- 'भारत को टारगेट करना गलत...', अमेरिका में ही ट्रंप की हो रही किरीकिरी, US एक्सपर्ट ने सुनाई खरी-खरी

    comedy show banner
    comedy show banner