Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोधपुर में RSS की समन्वय बैठक शुरू, 32 संगठन ले रहे हैं भाग; इन मुद्दों पर होगी चर्चा

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 08:35 PM (IST)

    जोधपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और संघ प्रेरित संगठनों के अखिल भारतीय पदाधिकारियों की समन्वय बैठक शुरू हो गई है। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। तीन दिवसीय बैठक में 32 संगठनों के अखिल भारतीय पदाधिकारी भाग ले रहे हैं जहाँ सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय शिक्षा नीति जैसे विषयों पर चर्चा होगी। बैठक 7 सितंबर को समाप्त होगी।

    Hero Image
    जोधपुर में आरएसएस की बैठक में मोहन भागवत।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं संघ प्रेरित संगठनों के अखिल भारतीय पदाधिकारियों की समन्वय बैठक जोधपुर में आरंभ हुई। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने प्रथम सत्र में भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन किया गया। तीन दिवसीय इस बैठक (5–7 सितम्बर) में 32 संगठनों के अखिल भारतीय पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समन्वय बैठक में वर्षभर के कार्यों एवं उनके अनुभवों का आदान-प्रदान किया जाएगा। साथ ही, पंच परिवर्तन (सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण अनुकूल जीवन, स्व आधारित रचना, नागरिक कर्तव्य पालन), संघ शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रयासों पर चर्चा हो रही है।

    बैठक में कौन-कौन हुआ शामिल?

    संगठन मंत्र के सामूहिक वाचन के साथ आरंभ हुई बैठक में संगठनों के अपने अपने क्षेत्रों में नये प्रयोगों का निवेदन हुआ।

    इस बैठक में प्रमुख रूप से सभी 6 सहसरकार्यवाह तथा विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ,संगठन मंत्री मिलिंद परांडे, राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका शांता अक्का, प्रमुख कार्यवाहिका ए. सीता गायत्री ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजशरण शाही, संगठन मंत्री आशीष चौहान, सक्षम के अध्यक्ष डॉ. दयाल सिंह पवार, संगठन मंत्री चंद्रशेखर, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष ले. जनरल विष्णु कांत चतुर्वेदी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, संगठन मंत्री बी.एल. संतोष, वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, संगठन मंत्री अतुल जोग, सीमा जागरण मंच के संयोजक मुरलीधर इस समय में बैठक में सहभागी रहे ।

    अनुभवों के आदान-प्रदान, दिशा-निर्धारण और सुझावों एवं समन्वय के उद्देश्य से जोधपुर में आयोजित यह बैठक 7 सितंबर को समाप्त होगी।

    यह भी पढ़ें- RSS Meeting: जोधपुर में संघ की बैठक आज से, 32 संगठनों के 320 प्रतिनिधि होंगे शामिल

    comedy show banner
    comedy show banner