Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अमेरिकी राष्ट्रीय ऋण चुकाने के लिए लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया', RSS का ट्रंप पर बड़ा निशाना

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 10:29 PM (IST)

    आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी मुकुल कानितकर ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 50% टैरिफ इसलिए लगाया क्योंकि उन्हें राष्ट्रीय ऋण का भुगतान करना है जो जीडीपी से भी अधिक है। उन्होंने अमेरिका की आर्थिक नीतियों को दोषी ठहराया और कहा कि भारत ही दुनिया को मार्गदर्शन दे सकता है।

    Hero Image
    ट्रंप की हालत खराब, राष्ट्रीय ऋण चुकाने के लिए लगाया भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी मुकुल कानितकर ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ इसलिए लगाया है क्योंकि उन्हें अपने देश के राष्ट्रीय ऋण का भुगतान करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ऋण उसके सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से भी अधिक है। इससे अमेरिका में 'शट डाउन' की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। उन्होंने इसे अमेरिका में 'विनाशकारी स्थिति' बताया। यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कानितकर ने अमेरिका की मौजूदा स्थिति के लिए उसकी गलत आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि आज की विकट स्थिति में केवल भारत ही दुनिया का मार्गदर्शन कर सकता है।

    ट्रंप पर साधा निशाना

    उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति पर निशाना साधते हुए कहा, ''अमेरिका की जीडीपी 30 ट्रिलियन डालर से भी कम है..और उसका राष्ट्रीय ऋण 36 ट्रिलियन डालर है। आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपैया।''

    कानितकर ने दावा किया कि अमेरिका कम से कम एक हफ्ते के लिए बंद हो जाएगा और अगर अगले महीने कर्ज की राशि का भुगतान नहीं किया गया तो अमेरिकी सरकार के पास अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी पैसे नहीं होंगे। ''अब आप समझिए कि ट्रंप की इतनी हालत क्यों खराब है।'' उन्हें अक्टूबर में नौ ट्रिलियन डालर का कर्ज चुकाना है।

    Indore Accident: इंदौर में बेकाबू ट्रक ने लोगों को कुचला, एक की मौत, गुस्‍साई भीड़ ने गाड़ी में लगाई आग