Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indore Accident: इंदौर में बेकाबू ट्रक ने लोगों को कुचला, 3 की मौत, गुस्‍साई भीड़ ने गाड़ी में लगाई आग

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 10:16 PM (IST)

    इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने कई लोगों को टक्कर मार दी जिसमें 3 व्यक्ति की मृत्यु हो गई। घटना के बाद ट्रक में आग लग गई जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ट्रक एयरपोर्ट से बड़ा गणपति की ओर आ रहा था और स्कूटर को घसीटने के कारण उसमें आग लग गई।

    Hero Image
    इंदौर में ट्रक का कहर 3 की मौत कई घायल (फोटो सोर्स- जेएनएन)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंदौर में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने कई लोगों को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में 3 व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रक में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह ट्रक एयरपोर्ट से बड़ा गणपति की ओर आ रहा था। वह स्कूटर को घसीटकर ले गया, इस वजह से ट्रक में आग लग गई।

    कई लोग हुए घायल

    इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर समने आई है। घायलों को बठिया अस्पताल, एमवायएच और मेट्रो हॉस्पिटल भेजा गया है।

    ऐसे हुआ हादसा

    यह दुर्घटना तब हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रक नियंत्रण खो दिया और एक अस्पताल के पास एक व्यस्त मार्ग पर कई ई-रिक्शा सहति कई वाहनों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को अंधाधुंध टक्कर मारी।

    एक मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे फंस गई और घर्षण के कारण उसमें आग लग गई, जो तेजी से फैल गई और ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस और दमकल की टीमें आग पर काबू पाने और बचाव अभियान चलाने के लिए मौके पर पहुंची।

    घायलों को गीतांजलि अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थानीय निवासी भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं और हताहतों की सही संख्या पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं।

    नशे में था ड्राइवर

    पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय ट्रक चालक बुरी तरह नशे में था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रारंभिक जांच में शराब के नशे की पुष्टि हुई है। एसडीआरएफ और एम्बुलेंस सहित आपातकालीन टीमों ने घायलों को MYH और चोइथराम अस्पतालों में पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

    एक पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है। क्षेत्र में यातायात रोक दिया गया है और बचाव कार्य जारी है। पुलिस अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण भी कर रहे हैं।

    रतलाम में भी हुआ बड़ा हादसा

    मध्यप्रदेश के रतलाम में भी एक बड़ी दुर्घटना घटी, जहां एक ट्रक के 8 लेन राजमार्ग पर पुल की रेलिंग से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना जौरा कस्बे के पास हुई।

    औद्योगिक थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि रेलिंग से टकराने के बाद चुकंदर से लदे ट्रक का केबिन पुल के नीचे गिर गया और पिछला हिस्सा लटकता रहा। आशिक और इरफान नाम के दो लोगों की मौते पर ही मौत हो गई।

    घायल एक व्यक्ति को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि तीन लोग केबिन में फंस गए थे और उन्हें बाहर निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया। घटना की आगे की जांच जारी है।

    Delhi BMW Accident: तड़प रहा था नवजोत, लेकिन 19 किलोमीटर दूर अस्पताल ले गई गगनप्रीत; अब सामने आई असली वजह