Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आरपीएफ अफसरों का आइपीएस प्रशिक्षुओं के साथ होगा प्रशिक्षण, इस साल सर्दियों से शुरू होगा पहला चरण

    By Dhyanendra SinghEdited By:
    Updated: Fri, 13 Nov 2020 10:37 PM (IST)

    भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा (IRPFS) अफसरों की भर्ती संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में लोक सेवा परीक्षा के माध्यम से की ज ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    पेशेवर तरीके से कर पाएंगे प्रबंधन ।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के प्रशिक्षुओं के अगले बैच के साथ हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में शुरुआती प्रशिक्षण लेंगे। रेलवे ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि इस साल सíदयों में उनके प्रशिक्षण का पहला चरण शुरू होगा।भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा (IRPFS) अफसरों की भर्ती संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में लोक सेवा परीक्षा के माध्यम से की जाती है। आइआरपीएफएस प्रशिक्षुओं की बैच क्षमता हर साल करीब पांच या छह होती है। वे मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) और वडोदरा के भारतीय रेलवे राष्ट्रीय अकादमी से बुनियादी पाठ्यक्रम करते हैं। इसके साथ ही लखनऊ के जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी से पेशेवर प्रशिक्षण हासिल करते हैं।

    प्रशिक्षण की व्यवस्था को फिर से शुरू करने का किया गया फैसला

    आइआरपीएफएस अफसरों के तीन बैचों को 1998 और 1999 में आइपीएस अधिकारियों के संग प्रशिक्षण दिया गया था, लेकिन इस व्यवस्था को जारी नहीं रखा गया। रेलवे के बयान के मुताबिक, रेल मंत्रालय और गृह मंत्रालय के बीच विचार-विमर्श के बाद आइआरपीएफएस अफसरों को एसवीपीएनपीए में शुरुआती प्रशिक्षण देने की व्यवस्था को फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है।

    बयान में कहा गया है कि जब आइआरपीएफएस और आइपीएस अफसर क्षेत्र में तैनात होंगे, तो यह उनके बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करेगा। इस प्रशिक्षण से आइआरपीएफएस अधिकारी रेलवे की सुरक्षा का और अधिक प्रभावी एवं पेशेवर तरीके से प्रबंधन कर पाएंगे।