आरजी कर अस्पताल में बंद आपरेशन थियेटर की छत गिरी, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में एक बड़ी घटना की जानकारी सामने आई है। अस्पताल में स्थित ऑपरेशन थियेटर की छत अचानक गिर गई। इस हादसे में ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल परिसर में स्थित ऑपरेशन थियेटर की छत अचानक गिर गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को जिस समय यह हादसा हुआ, उस दौरान ऑपरेशन थियेटर बंद था और वहां कोई भी मौजूद नहीं था।
किस लापरवाही से हुआ हादसा?
आरजी कर मेडिकल कालेज में काम करने वाले डाक्टरों के एक समूह ने छत गिरने की घटना को पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के कार्यकाल के दौरान हुई वित्तीय अनियमितताओं से जोड़ा है। उन्होंने दावा किया है कि अस्पताल के बुनियादी ढांचे के रखरखाव में वर्षों से बरती गई लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।
संदीप घोष पर आरोप है कि उन्होंने अस्पताल में बुनियादी ढांचे से जुड़े काम राज्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की बजाय अपने भरोसे वाली एजेंसियों से कराए। अस्पताल से जुड़े एक जूनियर डाक्टर ने बताया कि जिस आपरेशन थियेटर की छत गिरी, उसकी हालत काफी समय से खराब थी।
हादसे पर क्या बोले चिकित्सक?
जूनियर डाक्टर ने बताया कि अस्पताल के अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन उनकी ओर से लगातार इसकी अनदेखी की गई। अगर छत गिरने की घटना किसी आपरेशन के दौरान हुई होती तो वहां मौजूद मरीजों, डाक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की जान को खतरा हो सकता था। एक अन्य जूनियर डाक्टर ने कहा कि इस ऑपरेशन थियेटर के अलावा अस्पताल के सर्जरी विभाग में कई अन्य चिकित्सा कक्षों की स्थिति भी काफी खराब है। भविष्य में इसी तरह की दुर्घटनाओं को तब तक खारिज नहीं किया जा सकता है, जब तक इसकी पूरी तरह से मरम्मत और रखरखाव का काम नहीं हो जाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।