2 करोड़ की कार को हुआ था नुकसान, भरपाई के लिए पूजा खेडकर के पिता ने ट्रक चालक को किया किडनैप
नई मुंबई में रोड रेज की घटना के बाद अगवा किए गए ट्रक ड्राइवर को पुणे में पूजा खेडकर के घर से छुड़ाया गया। इस मामले में पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है जिन पर पुलिस के काम में बाधा डालने का आरोप है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई मुंबई में रोड रेज की एक घटना के बाद एसयूवी में सवार दो लोगों द्वारा कथित तौर पर अगवा किए गए ट्रक चालक को पुणे में पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर के घर से छुड़ा लिया गया है। इस मामले में पुणे पुलिस ने पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मनोरमा खेडकर पर पिछले साल भी एक किसान को पिस्तौल दिखाकर धमकाने का आरोप लग चुका है। मनोरमा खेडकर पर आरोप है कि रविवार को जब पुलिस ड्राइवर की तलाश में घर में घुसने की कोशिश कर रही थी, तब उन्होंने पुलिस के काम में बाधा डाली। इसके अलावा, नई मुंबई पुलिस ने एसयूवी सवार लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है।
मुलुंड-ऐरोली रोड से हुआ था अपहरण
पूजा खेडकर पर सिविल सेवा परीक्षा में धोखाधड़ी करने और गलत तरीके से ओबीसी और विकलांगता कोटा का लाभ उठाने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि कथित अपहरण शनिवार शाम को मुंबई से सटे नई मुंबई टाउनशिप में मुलुंड-ऐरोली रोड पर हुआ, जब प्रहलाद कुमार (22) अपना कंक्रीट मिक्सर ट्रक चला रहे थे।
रबाले पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन से टकरा गया, जिसके बाद कुमार और एसयूवी में सवार दो व्यक्तियों के बीच बहस हो गई। इसके बाद एसयूवी सवार लोगों ने कुमार को पुलिस थाने ले जाने के बहाने जबरन अपने वाहन में बिठा लिया और मौके से फरार हो गए।
रविवार को गई थी टीम
ट्रक मालिक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर नई मुंबई की रबाले पुलिस ने रविवार को दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137 (2) (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया। बाद में पुलिस ने एसयूवी को पुणे तक ट्रैक किया। अधिकारी ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य के आधार पर नई मुंबई पुलिस को पता चला कि कुमार को पुणे ले जाया गया है, जिसके बाद एक टीम रविवार को वहां गई।
अधिकारी ने कहा कि हमने वाहन और पीड़िता को पूजा खेडकर के बंगले पर खोज निकाला। अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में खेडकर की मां ने कथित तौर पर पुलिस को घर में घुसने से रोका और उनसे झगड़ा किया। बाद में पुलिस टीम घर में घुसने में कामयाब रही और कुमार को वहां से बचाकर नई मुंबई वापस ले आई। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पूजा खेडकर के पिता ने अपनी लग्जरी गाड़ी में हुए नुकसान की भरपाई करवाने के लिए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था।
मनोरमा खेडकर के बंगले में मिला चालक
पुणे के चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक उत्तम भजनवाले के अनुसार रबाले पुलिस स्टेशन की एक टीम एक ट्रक चालक के अपहरण के मामले में पुणे आई थी, जिसे मनोरमा खेडकर के बंगले पर पाया गया। जब पुलिस टीम जांच के लिए उनके बंगले पर पहुंची, तो उन्होंने पुलिस के साथ सहयोग नहीं किया और कथित तौर पर उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोका।
उन्होंने बताया कि रबाले पुलिस अधिकारी की शिकायत के बाद पुणे में चतुश्रृंगी पुलिस ने मनोरमा खेडकर के खिलाफ बीएनएस धारा 221 (किसी लोक सेवक को उसके सार्वजनिक कार्य करने में बाधा डालना) के तहत मामला दर्ज किया है। नई मुंबई पुलिस ने मनोरमा खेडकर को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का नोटिस भी जारी किया है। पुलिस ने कहा कि अपहरणकर्ताओं और उनके मकसद की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है।
बता दें कि पूजा खेडकर पर 2022 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए अपने आवेदन में आरक्षण का लाभ उठाने के लिए गलत तथ्य प्रस्तुत करने का आरोप है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने फर्जी पहचान के आधार पर सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के आरोप में खेडकर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने सहित कई कार्रवाई शुरू की है, जबकि दिल्ली पुलिस ने भी विभिन्न अपराधों के लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- कहां छिपा था ट्रक ड्राइवर? पुलिस ने खोला राज... अब पूजा खेडकर की मां को काटने पड़ेंगे थाने के चक्कर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।