Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां छिपा था ट्रक ड्राइवर? पुलिस ने खोला राज... अब पूजा खेडकर की मां को काटने पड़ेंगे थाने के चक्कर

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 11:58 PM (IST)

    पुणे में बर्खास्त आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के घर पर लापता ट्रक ड्राइवर मिला। नवी मुंबई में एक दुर्घटना के बाद ड्राइवर का अपहरण हो गया था। पुलिस ने ड्राइवर को छुड़ाया लेकिन खेडकर की मां ने विरोध किया। पूजा खेडकर को पहले धोखाधड़ी और गलत तरीके से कोटे का लाभ उठाने का दोषी पाया गया था जिसके कारण यूपीएससी ने उनका चयन रद्द कर दिया था।

    Hero Image
    आईएएस अधिकारी पर लगा ट्रक ड्राइवर का अपहरण करने का आरोप।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार दुर्घटना के बाद लापता हुए ट्रक चालक का पता बर्खास्त आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के पुणे को घर पर चला है। अब पूर्व अफसर के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है।

    पिछले सितंबर में केंद्र ने पूजा खेडकर को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से बर्खास्त कर दिया था, क्योंकि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सरकारी सेवा की सबसे अधिक मांग वाली शाखाओं में से एक में उनका चयन रद्द कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है मामला?

    पुलिस ने बताया कि नवी मुंबई के ऐरोली सिग्नल पर एक मिक्सर ट्रक और कार के बीच हुई दुर्घटना के बाद ट्रक चालक लापता हो गया। पुलिस ने बताया कि चालक प्रहलाद कुमार अपना मिक्सर ट्रक चला रहा था, तभी उसके वाहन ने एमएच 12 आरटी 5000 नंबर प्लेट वाली कार को टक्कर मार दी।

    पुलिस ने बताया कि इसके बाद कार सवार दो लोगों ने प्रहलाद कुमार को जबरन अपनी कार में बैठा लिया और अपने साथ ले गए। जांच के बाद पुलिस को कार का पता चला, जो पुणे के चतुश्रृंगी इलाके में पूजा खेडकर के घर पर मिली। पुलिस ने अपहृत ड्राइवर को पूर्व अधिकारी के घर से छुड़ाया।

    पुलिस को करना पड़ा विरोध का सामना

    हालांकि, पुलिस को पूजा खेडकर की मां के प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस ने कहा कि पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया, दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया और पुलिस कार्रवाई में बाधा डाली। मामले में पुलिस ने मनोरमा खेडकर को सम्मन जारी कर आगे की पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन में उपस्थित होने को कहा है।

    खेडकर पर लग चुके हैं ये आरोप

    खेडकर को धोखाधड़ी और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और विकलांगता कोटे के लाभों का गलत तरीके से लाभ उठाने का दोषी पाया गया। उनका चयन रद्द करने के बाद यूपीएससी ने उन्हें आजीवन प्रवेश परीक्षा देने से प्रतिबंधित कर दिया था। आयोग ने उन्हें कई बार परीक्षा देने के लिए अपनी पहचान गलत बताने का दोषी पाया।

    पिछले साल, एक वायरल वीडियो में सीनियर खेडकर जमीन विवाद को लेकर हुई बहस के दौरान बंदूक लहराती दिखाई दे रही थीं। इस वीडियो के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्हें रायगढ़ के हिरकनिवाड़ी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।

    यह भी पढ़ें- 'क्या उसने मर्डर किया है', SC ने पूर्व IAS प्रोबेशनर पूजा खेडकर को दी अग्रिम जमानत