Road Accident in Kerala: त्रिशूर में एक ही दिन दो दर्दनाक सड़क हादसे, तीन लोगों की मौत; कई घायल
केरल के त्रिशूर में हुए दो सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। कैपामंगलम पुलिस थाने (Kaipamangalam police station) के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना देर रात करीब सवा एक बजे हुई। पुलिस ने बताया कि कार में सात लोग सवार थे और बाकी पांच लोगों को मामूली चोटें आईं। मन्नुथी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि दूसरी दुर्घटना पाननचेरी (Pananchery) के पास घटी।

त्रिशूर, पीटीआई। Two road accidents in Kerala। केरल के त्रिशूर में दो दर्दनाक सड़क हादसे हुए। इन दो हादसों में तीन युवकों की जान चली गई। पहले हादसे की बात करें तो कैपामंगलम के पास सड़क किनारे एक कार पेड़ से जाकर टकरा गई, जिसकी वजह से 22 वर्ष के दो युवक की मौत हो गई।
कार में सवार थे सात लोग
कैपामंगलम पुलिस थाने (Kaipamangalam police station) के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना देर रात करीब सवा एक बजे हुई। पुलिस ने बताया कि कार में सात लोग सवार थे और बाकी पांच लोगों को मामूली चोटें आईं। उन्होंने आगे जानकारी दी कि 18 से 22 साल की उम्र के सात दोस्त मिलाद-उन-नबी दिवस समारोह (Milad-un-Nabi day celebrations) से लौट रहे थे।
पाननचेरी में घटी दूसरी सड़क दुर्घटना
मन्नुथी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि दूसरी दुर्घटना पाननचेरी (Pananchery) के पास घटी। यह घटना तब घटी जब 28 वर्षीय व्यक्ति की मोटरसाइकिल सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। इस सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।