Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crime in Kerala: पलक्कड़ में एक व्यक्ति ने पुलिस के आगे लाशों को दफन करने की बात कबूल की; समझें पूरा माजरा

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 12:39 PM (IST)

    केरल के पलक्कड़ जिले के कोडुम्बु पंचायत में धान के खेत के मालिक ने दो युवकों के शव को दफनाने की बात कबूल की है। क्षेत्र के स्थानीय निवासियों के अनुसार कुछ युवक जो हाल ही में एक मामूली हमले के मामले में आरोपी थे सोमवार को कोडुम्बु में छिपे हुए थे और जब पुलिस उनकी तलाश में आई तो वे वहां से भाग गए।

    Hero Image
    केरल के पलक्कड़ जिले में दो युवकों का शव धन के खेत में मिला।(फोटो सोर्स: जागरण)

    पलक्कड़, पीटीआई। केरल के पलक्कड़ जिले में दो युवकों को धान के खेत में दफ्न कर दिया गया। पलक्कड़ जिले के कोडुम्बु पंचायत (Kodumbu panchayat) में धान के खेत के मालिक ने दो युवकों के शव को दफनाने की बात कबूल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कसाबा पुलिस ने बताया कि मालिक ने यह भी कहा कि संभवत: जंगली सूअरों से बचने के लिए खेत के पास बिछाए गए बिजली के तारों से करंट लगने से दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि धान के मालिक ने जो कहा है उसके बातों की जांच करनी होगी।

    स्थानीय निवासियों ने क्या जानकारी दी?

    क्षेत्र के स्थानीय निवासियों के अनुसार, कुछ युवक जो हाल ही में एक मामूली हमले के मामले में आरोपी थे सोमवार को कोडुम्बु में छिपे हुए थे और जब पुलिस उनकी तलाश में आई, तो वे वहां से भाग गए। कसाबा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी ग्रुप के दो सदस्यों ने मंगलवार को उनके सामने आत्मसमर्पण कर दिया था और दावा किया था कि दो अन्य लापता हैं।

    तलाशी के दौरान मिले दोनों शव: पुलिस

    पुलिस ने आगे कहा,"हम आरोपियों की तलाश में धान के खेत पर गए, लेकिन वो वहां नहीं मिला। हालांकि, हम अन्य दो की तलाश करने के लिए वहां वापस गए, लेकिन वे नहीं मिले। लेकिन हमने देखा कि एक जगह मिट्टी खिसकने के कारण जमीन उबड़-खाबड़ गई थी। इसके बाद जमीन के अंदर से शवों को कब्र से बाहर निकाल लिया गया है।