Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: स्कूल बस और ऑटो रिक्शा की भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत, सीएम ने घटना पर जताया दुख

    केरल के कासरगोड में स्कूल बस और ऑटो-रिक्शा की टक्कर में भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब स्कूल बस छात्रों को छोड़कर वापस लौट रही थी। राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी इस घटना में हुई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।

    By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Tue, 26 Sep 2023 05:31 AM (IST)
    Hero Image
    केरल में स्कूल बस और ऑटो रिक्शा की भीषण टक्कर।

    तिरुवनंतपुरम, एएनआई। केरल के कासरगोड में स्कूल बस और ऑटो-रिक्शा की टक्कर में भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब स्कूल बस छात्रों को छोड़कर वापस लौट रही थी। समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम पिनाराई विजयन ने हादसे पर जताया दुख

    अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा कासरगोड के बदियदुक्का के पास पल्लथातुक्का में हुआ है। वहीं, सीएमओ ने एक बयान में कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी इस घटना में हुई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।

    यह भी पढे़ंः केरल में ड्रग तस्कर के आवास पर पुलिस ने मारा छापा तो कुत्तों ने दौड़ाया, फरार हुआ आरोपी

    यह भी पढ़ेंः  केरल में पांच और नमूनों का टेस्ट आया 'नेगेटिव', होम आइसोलेशन में 900 से अधिक लोग