Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांवलियाजी से लौटते समय दर्दनाक हादसा, दो दोस्तों की मौत

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 08:49 PM (IST)

    राजस्थान के उदयपुर-कोटा फोरलेन पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक एग्जाम में पास होने की मन्नत पूरी होने पर सांवलियाजी के दर्शन कर लौट रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में रामकिशन और अर्जुन नामक युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

    Hero Image
    सांवलियाजी से लौटते समय दर्दनाक हादसा, दो दोस्तों की मौत

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एग्जाम में पास होने की मन्नत पूरी होने पर सांवलियाजी से दर्शन कर लौट रहे 3 युवकों में से 2 दोस्तों की ट्रेलर की चपेट में आकर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हादसा सोमवार सुबह करीब 9.45 बजे उदयपुर-कोटा फोरलेन (NH-27) पर सदर थाना क्षेत्र में ओछडी टोल के पास हुआ।

    बाइक पर सवार थे तीनों युवक

    पुलिस के अनुसार हादसे में मारे गए युवकों की पहचान रामकिशन (19) पुत्र दुर्गा लाल भील और अर्जुन (20) पुत्र मुकेश भील, निवासी आतरवाड़ी, झालावाड़ के रूप में हुई। दोनों 12वीं के छात्र थे और आपस में घनिष्ठ दोस्त थे। हादसे में घायल नरेंद्र (19) पुत्र जोध राज भील, निवासी धनोदा कला, झालावाड़ है, जो बीए प्रथम वर्ष का छात्र और किशन का जीजा है।

    मन्नत पूरी होने पर निकले थे दर्शन को

    परिजनों ने बताया कि तीनों ने सांवरा सेठ से परीक्षा पास होने की मन्नत मांगी थी। रविवार शाम को वे झालावाड़ से बाइक पर रवाना हुए और सोमवार सुबह सांवलिया जी दर्शन कर लौटते समय यह हादसा हो गया।

    सिर कुचलने से मौके पर मौत

    तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े। ट्रेलर का पहिया रामकिशन और अर्जुन के सिर से गुजर गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

    ट्रेलर जब्त, ड्राइवर फरार

    हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है। मृतकों के शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है, पोस्टमार्टम परिजनों की मौजूदगी में किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- डंपर में फंसकर 50 मीटर तक घिसटता गया बाइक सवार, पहियों से कुचलकर मौके पर हो गई मौत